GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स और कॉर्मस नतीजे किए घोषित, gseb.org पर करें चेक

GSEB HSC Result 2021 गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने जीएसईबी एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम 2021 (GSEB HSC) की घोषणा आज यानी कि 31 जुलाई 2021 को सुबह 8 बजे की गई है

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:49 AM (IST)
GSEB HSC Result 2021: गुजरात बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स और कॉर्मस नतीजे किए घोषित, gseb.org पर करें चेक
GSEB HSC Result 2021: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड,

GSEB HSC Result 2021: गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड, (Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board) ने जीएसईबी एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम 2021 (GSEB HSC) की घोषणा आज यानी कि 31 जुलाई 2021 को सुबह 8 बजे की गई है। इस साल लगभग 5 लाख छात्रों ने कक्षा 12 कला और विज्ञान बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था। ऐसे में अब यह छात्र-छात्राएं परिणाम चेक करने के लिए जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक 

जीएसईबी एचएससी आर्ट्स और कॉमर्स परिणाम चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

GSEB HSC Result 2021: आर्ट्स और काॅर्मस के नतीजे ऐसे हो पाएंगे चेक

गुजरात 12वीं के आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट सेक्शन' पर जाएं। अब वैकल्पिक रूप से, यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें - जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021। इसके बाद गुजरात बोर्ड 12वीं के परिणाम की जांच करने के लिए आवश्यक स्कूल कोड और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें। इसके बाद चों तो मार्कशीट का एक प्रिंट लें और इसे भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि राज्य में COVID 19 महामारी के कारण इस साल की गुजरात सरकार ने बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद में, बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जीएसईबी एचएससी परिणाम 2021 तैयार करने का निर्णय लिया था। बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 400127 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 210375 लड़के और 189752 लड़कियां थीं। वहीं कुल 691 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया है, जबकि 9455 और 35288 छात्रों ने क्रमशः A2 और B1 ग्रेड हासिल किया है। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से, 565 गुजराती माध्यम के छात्रों ने ए1 ग्रेड हासिल किया है, जो सभी ग्रेड के छात्रों में सबसे अधिक है।

chat bot
आपका साथी