GSEB 12th Board Exam 2021: गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 की स्थिति पर नियंत्रण के बाद – सीएम विजय रुपाणी

GSEB 12th Board Exam 2021 महामारी के संक्रमण में पूरे देश में लगातार हुई बढ़ोत्तरी के कारण स्थगित गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को लेकर राज्य के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की आयोजन महामारी की स्थित पर नियंत्रण के बाद किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:05 AM (IST)
GSEB 12th Board Exam 2021: गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं कोविड-19 की स्थिति पर नियंत्रण के बाद – सीएम विजय रुपाणी
मुख्यमंत्री ने गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपडेट शनिवार को दिया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GSEB 12th Board Exam 2021: कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के संक्रमण में पूरे देश में लगातार हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए स्थगित की गयी गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं पर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। राज्य के मुख्य मंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि जीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की आयोजन महामारी की स्थित पर नियंत्रण के बाद किया जाएगा। गुजरात बोर्ड हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं को लेकर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री ने शनिवार कन्फर्म करते हुए कहा, “हालांकि, परीक्षाओं का आयोजन कोविड की स्थिति पर नियंत्रण के बाद किया जाएगा।”

बता दें कि इससे पहले राज्य के शिक्षा विभाग ने गुजरात बोर्ड की सेकेंड्री यानि कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर 10वीं की परीक्षाएं रद्द किये जाने और सभी रेगुलर स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा 11वीं में ‘मास प्रमोशन’ दिये जाने की घोषणा की थी। विभाग के इस निर्णय से परीक्षाओं के लिए आवेदन किये 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को राहत मिली है।

यह भी पढ़ें - GSEB SSC Exam 2021: गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द, मुख्यमंत्री ने किया छात्रों के ‘मास प्रमोशन का’ ऐलान

गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं का जून में हो सकता है आयोजन

दूसरी तरफ, गुजरात शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया खबरों के अनुसार सरकार को उम्मीद थी परीक्षाओं का आयोजन जून में किया जा सकेगा और इस सम्बन्ध में 15 मई तक घोषणा हो पाएगी। हालांकि, कोविड-19 महामारी की फिलहाल की स्थिति को देखते जीएसईबी 12वीं बोर्ड एग्जाम 2021 रिवाइज्ड डेटशीट को लेकर घोषणा बाद में ही हो पाएगी। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर 25 मई 2021 को कोई निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि सीबीएसई ने निर्णय के अनुसार ही गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के लिए भी राज्य सरकार द्वारा फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- GSEB Revised Date Sheet 2021: गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला और डेटशीट 15 मई के बाद हो सकती है जारी

chat bot
आपका साथी