GATE Scholarship 2020: GATE/GPAT स्कॉलरशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी, aicte-india.org पर करें अप्लाई

GATE Scholarship 2020 अधिसूचना के अनुसार छात्रों को 2 वर्ष की अवधि के लिए या उनके पाठ्यक्रम के पूरा होने तक क्लास शुरू होने की तारीख या प्रवेश की तारीख से 12400 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:11 PM (IST)
GATE Scholarship 2020: GATE/GPAT स्कॉलरशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी, aicte-india.org पर करें अप्लाई
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की ऑफिशियल वेबसाइट

GATE Scholarship 2020: ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने पोस्ट ग्रेजुएट (GATE/GPAT) स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अनुसार, वर्तमान शैक्षणिक वर्ष, 2020-21 में एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों में प्रवेश पाने वाले और प्रवेश के समय मान्य GATE/GPAT स्कोर रखने वाले सभी एमई/एमटेक/एम फार्म/एम आर्क के स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए पात्र होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, aicte-india.org पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवार एआईसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट, aicte-india.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर अनाउंसमेंट में पीजी स्कॉलरशिप (GATE/GPAT) लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां अप्लाई फॉर पीजी स्कॉलरशिप (GATE/GPAT) पर जाएं। अब आईडी वेरिफिकेशन टैब पर क्लिक करें। यहां उम्मीदवार इन्टीट्यूट स्टेट, इंस्टीट्यूट परमानेंट आईडी, स्टूडेंट आईडी और डेट ऑफ बर्थ भरें। फॉर्म जमा करें और संबंधित संस्थान के साथ कॉपी शेयर करें।

बता दें कि फॉर्म भरे जाने के बाद, संस्थान को उन सभी उम्मीदवारों का डेटा सत्यापित और जमा करना होगा, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए GATE/GPAT के माध्यम से एमई/एमटेक/एम फार्मा/एम आर्क में प्रवेश लिया है। सभी संस्थानों के लिए डेटा सत्यापित करने और जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2020 है। स्कॉलरशिप क्लास शुरू होने की तारीख या उम्मीदवारों के प्रवेश की तारीख से प्रदान की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार, छात्रों को 2 वर्ष की अवधि के लिए या उनके पाठ्यक्रम के पूरा होने तक 12,400 रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। बता दें कि वे सभी उम्मीदवार, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के तहत योग्य हैं, वे स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं होंगे। जबकि, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को अपने सर्टिफिकेट जमा करने होंगे। जो कि एक वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी