GATE Registration 2022: फिर बढ़ी गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, अब कल तक करें लेट फीस के बिना अप्लाई

GATE Registration 2022 रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 यानि गेट 2022 परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी खड़गपुर द्वारा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। उम्मीदवार अब कल 30 सितंबर 2021 तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 10:25 AM (IST)
GATE Registration 2022: फिर बढ़ी गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, अब कल तक करें लेट फीस के बिना अप्लाई
इससे पहले गेट परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 24 सितंबर से बढ़ाकर 28 सितंबर किया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GATE Registration 2022: गेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 यानि गेट 2022 परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान आईआईटी खड़गपुर द्वारा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। उम्मीदवार अब गेट परीक्षा के लिए कल, 30 सितंबर 2021 तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले संस्थान ने गेट परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क आवेदन की आखिरी तारीख को 24 सितंबर से बढ़ाकर 28 सितंबर किया था। हालांकि, उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि वे लेट फीस के साथ परीक्षा के लिए 1 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

गेट 2022 के लिए आवेदन लिंक

गेट 2022 का नोटिफिकेशन यहां देखें

1 नवंबर तक करें अप्लीकेशन में करेक्शन

दूसरी तरफ, आईआईटी खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के आवेदन में त्रुटियों को संशोधित किये जाने के लिए सूचना 26 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी। साथ ही, संस्थान द्वारा गेट 2022 आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 नवंबर 2021 तक ओपेन रखी जाएगी। हालांकि, इसके बाद भी उम्मीदवार अपने गेट 2022 अप्लीकेशन में पेपर या कटेगरी या एग्जाम सिटी में 12 नवंबर 2021 तक संशोधन कर पाएंगे। लेकिन उम्मीदवारों को इन संशोधनों के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक या दो पेपरों में सम्मिलित होने के लिए केवल एक ही आवेदन करना होगा। एक से अधिक आवेदनों के मामले में, आईआईटी खड़गपुर द्वारा केवल एक ही स्वीकार किया जाएगा और शेष आवेदनों को भुगतान किए गए बिना शुल्क वापसी के अस्वीकार कर दिया जाएगा।

गेट 2022: अप्लीकेशन फीस

गेट 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय समय उम्मीदवारों को हर पेपर के लिए 1500 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये का ही शुल्क भरना होगा।

chat bot
आपका साथी