GATE 2022: गेट आवेदन में सुधार का आखिरी दिन आज; कटेगरी, पेपर और एग्जाम सिटी में संशोधन 12 नवंबर तक, लगेगा शुल्क

GATE 2022 गेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किये सभी उम्मीदवारों में से जिसे भी अपने द्वारा पहले आवेदन के दौरान भरी गयी अपनी कटेगरी या गेट एग्जाम पेपर या परीक्षा के शहर में संशोधन करना हो वे परीक्षा पोर्टल gate.iitkgp.ac.in पर लॉग-इन करके जरूरी संशोधन कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 09:38 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 09:38 AM (IST)
GATE 2022: गेट आवेदन में सुधार का आखिरी दिन आज; कटेगरी, पेपर और एग्जाम सिटी में संशोधन 12 नवंबर तक, लगेगा शुल्क
तीनों ही विवरणों में संशोधन के लिए आईआईटी खड़गपुर ने आखिरी तारीख 12 नवंबर 2021 निर्धारित की है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेट। GATE 2022: यदि आपने गेट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी खड़गपुर द्वारा स्क्रूटिनी के अंतर्गत अप्लीकेशन में डिफेक्ट हाईलाइट किया गया है तो इसमें आवश्यक सुधार आज ही कर लें। आईआईटी खड़गपुर द्वारा गेट 2022 अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए आखिरी तारीख 1 नवंबर 2021 की गयी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संस्थान द्वारा गेट परीक्षा के आवेदन में इसके बाद सुधार का मौका नहीं दिया जाना है, ऐसे में उम्मीदवारों को अप्लीकेशन करेक्शन परीक्षा पोर्टल, gate.iitkgp.ac.in पर लॉग-इन करके सुधार कर सकते हैं। बता दें कि गेट 2022 के लिए आवेदन की गलतियों में सुधार करने के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो आईआईटी खड़गपुर द्वारा 26 अक्टूबर 2021 से ओपेन की गयी थी।

कटेगरी, पेपर और एग्जाम सिटी में संशोधन 12 नवंबर तक

हालांकि, गेट 2022 अप्लीकेशन में कटेगरी, पेपर और एग्जाम सिटी में संशोधन का मौका आईआईटी खड़गपुर द्वारा एक और मौका दिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन किये सभी उम्मीदवारों में से जिसे भी अपने द्वारा पहले आवेदन के दौरान भरी गयी अपनी कटेगरी, या गेट एग्जाम पेपर या परीक्षा के शहर में संशोधन करना हो, वे परीक्षा पोर्टल, gate.iitkgp.ac.in पर लॉग-इन करके जरूरी संशोधन कर पाएंगे। इन तीनों ही विवरणों में संशोधन के लिए आईआईटी खड़गपुर ने आखिरी तारीख 12 नवंबर 2021 निर्धारित की है।

इस लिंक से करें गेट 2022 अप्लीकेशन में करेक्शन

लगेगा शुल्क

साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें कटेगरी, पेपर और एग्जाम सिटी का संशोधन करने के लिए गेट 2022 अप्लीकेशन दौरान निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। गेट 2022 परीक्षा के लिए जारी शुल्क सम्बन्धी विवरणों के अनुसार उम्मीदवारों को कटेगरी संशोधन के लिए 500 रुपये, पेपर बदलने के लिए 500 रुपये और परीक्षा शहर में भी परिवर्तन के लिए 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार इन शुल्क का भुगतान गेट 2022 अप्लीकेशन करेक्शन के दौरान ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी