GATE 2021 Answer Key: गेट परीक्षा ‘आंसर की’ करेक्शन के लिए विंडो ओपेन, 4 मार्च तक ऑनलाइन करायें आपत्ति दर्ज

GATE 2021 Answer Key फरवरी 2021 में 6 7 13 और 14 तिथियों पर आयोजित की गयी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2021 परीक्षा की ‘आंसर की’ में करेक्शन के लिए विंडो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा ओपेन कर दी गयी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:20 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:20 AM (IST)
GATE 2021 Answer Key: गेट परीक्षा ‘आंसर की’ करेक्शन के लिए विंडो ओपेन, 4 मार्च तक ऑनलाइन करायें आपत्ति दर्ज
आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GATE 2021 Answer Key: फरवरी 2021 में 6, 7, 13 और 14 तिथियों पर आयोजित की गयी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2021 परीक्षा की ‘आंसर की’ में करेक्शन के लिए विंडो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा ओपेन कर दी गयी है। इससे पहले संस्थान द्वारा गेट 2021 परीक्षा के लिए रिस्पॉन्स शीट 18 फरवरी को जारी किया गया था। जिन उम्मीदवारों को गेट 2021 ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति हो, वे इसे गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध कराये गये फॉर्म के माध्यम से दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों की समीक्षा के बाद आईआईटी बॉम्बे द्वारा गेट 2021 फाइनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें - GATE 2021: आईआईटी बॉम्बे ने जारी की गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट, ऑनलाइन करायें आपत्ति दर्ज, परिणाम 22 मार्च को

ऐसे कराएं आपत्ति

गेट 2021 ‘आंसर की’ को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद अपने इनरोलमेंट आईडी/ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार विभिन्न प्रश्नों के लिए जारी ‘आंसर की’ के साथ दिये गये लिंक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करा पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी आपत्तियों को दर्ज करा पाएंगे।

यहां कराएं आपत्ति दर्ज

देना होगा शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें गेट 2021 ‘आंसर की’ के लिए आपत्तियों को दर्ज कराते समय आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है। उम्मीदवारों प्रति आपत्ति 500 रुपये का शुल्क भरना होगा।

यह भी पढ़ें - GAIL Recruitment 2021: गेल में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्ती, गेट 2021 स्कोर से होगा चयन, ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च तक

परिणामों की घोषणा 22 मार्च

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल ‘आंसर की’ और फिर गेट 2021 रिजल्ट की घोषणा 22 मार्च की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों को गेट 2021 स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। गेट परीक्षा के नियमों के मुताबिक गेट 2021 स्कोर कार्ड वर्ष 2024 तक वैध रहेगा।

chat bot
आपका साथी