शिक्षा मंत्री की केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक आज, कोविड-19 के दौरान आनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति पर चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ आनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में कोविड-19 के दौरान आनलाइन शिक्षा की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा वे कुलपतियों के साथ नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी चर्चा करेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:50 AM (IST)
शिक्षा मंत्री की केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक आज, कोविड-19 के दौरान आनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति पर चर्चा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री की केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल मोड में किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कोविड-19 महामारी के चलते लगातार दूसरे वर्ष 2021-22 में शैक्षणिक कार्य विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में बाधित हुए। स्कूल हो या यूनिवर्सिटी या कॉलेज सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाओं और परीक्षाओं का आयोजन नियमित तौर पर नहीं किया जा सका है। जहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेस पर निर्भर रहना पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल और कॉलेज छात्रों को मूल्यांकन के लिए वैकल्पिक पद्धतियों का सहारा ले रहे हैं। स्कूली स्तर पर देश में कोविड-19 महामारी के बीच ऑनलाइन शिक्षा और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा  की सोमवार, 17 मई 2021 को हुई बैठक के बाद अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ उच्च शिक्षण संस्थानों में वर्तमान स्थिति का जायजा लेने जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ आनलाइन बैठक करेंगे। इस बैठक में कोविड-19 के दौरान आनलाइन शिक्षा की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा वे कुलपतियों के साथ नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर भी चर्चा करेंगे।

वर्चुअल मोड में होगी बैठक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल मोड में किया जाना है।

लंबित परीक्षाओं पर भी हो सकती है चर्चा

माना जा रहा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री की कुलपतियों के साथ आज होने वाले बैठक में विभिन्न विश्वविद्यालयों में मिड-ईयर/सेमेस्टर समेत फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन की संभावनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देश भरे के विश्वविद्लयों और कॉलेजों में मई 2021 माह के दौरान प्रस्तावित वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने को कहा था।

यह भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री ने 12वीं की लंबित बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मांगा सुझाव

chat bot
आपका साथी