डीयू एसओएल में दाखिले की लास्ट डेट नजदीक, अब तक 65 हजार स्टूडेंट्स ले चुके हैं प्रवेश

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल करने वाले 2500 से अधिक छात्रों ने डीयू के ओपन लर्निंग स्कूल के लिए आवेदन किया है। व प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:16 PM (IST)
डीयू एसओएल में दाखिले की लास्ट डेट नजदीक, अब तक 65 हजार स्टूडेंट्स ले चुके हैं प्रवेश
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में फिलहाल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में फिलहाल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं अभी तक 65 हजार छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला लिया है। वहीं विभिन्न कोर्सेज में दाखिले की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है। ऐसे में, जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक एसओएल कोर्सेज के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाक अप्लाई करना होगा।

वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल करने वाले 2500 से अधिक छात्रों ने डीयू के ओपन लर्निंग स्कूल के लिए आवेदन किया है, जिसमें से 429 छात्रों ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए सबसे अधिक 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए है।अभ्यर्थी ध्यान दें, जो प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DU SOL Admissions 2021: दाखिले के लिए ऐसे करें अप्लाई

डीयू एसओएल के कोर्सेज में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट sol.du.ac.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध DU SOL एडमिशन 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

एक बार हो जाने के बाद, परीक्षा शुल्क जमा करें।

सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। इसके बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी