डीयू एसओएल के यूजी प्रोगाम में दाखिले की लास्ट डेट आज, sol.du.ac.in पर ऐसे करें अप्लाई

DU SOL Admission 2021 आवेदन की अंतिम तिथि तक UG पाठ्यक्रमों में 65000 से अधिक सीटें भरी हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 1 लाख से अधिक आवेदक पहले से ही अपने इच्छित पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 15 Dec 2021 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 15 Dec 2021 10:09 AM (IST)
डीयू एसओएल के यूजी प्रोगाम में दाखिले की लास्ट डेट आज,  sol.du.ac.in पर ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Delhi University School of Open Learning, DU SOL Admission 2021)

 नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (Delhi University School of Open Learning, DU SOL Admission 2021) में यूजी प्रोगाम में दाखिला लेने की लास्ट डेट आज यानी कि 15 दिसंबर 2021 है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं यूजी के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे संबंधित पाठ्यक्रम के लिए फीस का भुगतान करके अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि विभिन्न कोर्सेज के लिए आज के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें कि SOL के यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2021 को शुरू हुई थी।

आवेदन की अंतिम तिथि तक UG पाठ्यक्रमों में 65,000 से अधिक सीटें भरी हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 1 लाख से अधिक आवेदक पहले से ही अपने इच्छित पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर वे यूजी के किसी भी कोर्स में एडमिशन चाहते हैं तो समय पर आवेदन करें क्योंकि सीट पाने का यह आखिरी मौका है।

90 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स ने भी किया आवेदन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,एसओएल में 90 फीसदी अंक पाने वाले स्टूडेंट्स ने भी किया आवेदन किया है। इसके तहत, 12वीं क्लास में 95% से ऊपर स्कोर वाले 634 स्टूडेंट्स ने एसओएल में एडमिशन लिया है, जिनमें सबसे ज्यादा बीकॉम ऑनर्स के लिए 248 स्टूडेंट्स हैं।

DU SOL Admission 2021: यूजी प्रोगाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'नया यूजरआईडी' या 'मौजूदा उपयोगकर्ता' पढ़ने वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी लॉगइन क्रेंडेशियल्स एंटर करें और आवेदन पत्र भरना शुरू करें।

अब पूछे गए अनुसार महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।डीयू एसओएल प्रवेश 2021 के लिए आपका आवेदन जमा किया जाएगा। इसके बाद भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

chat bot
आपका साथी