DU Semester Results 2021: बीकॉम और बीए परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, du.ac.in पर ऐसे करें चेक

DU Semester Results 2021 दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीकॉम और बीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। डीयू ने ये परिणाम बीकॉम और बीए (ऑनर्स) सहित 10 पाठ्यक्रमों के लिए घोषित किए गए हैं। डीयू ने जिन फाइनल सेमेस्टर के परिणाम 2021 घोषित किए गए हैं- बीकॉम (ऑनर्स) शामिल हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:56 PM (IST)
DU Semester Results 2021: बीकॉम और बीए परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, du.ac.in पर ऐसे करें चेक
DU Semester Results 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University, DU) ने

DU Semester Results 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University, DU) ने बीकॉम और बीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। डीयू ने ये परिणाम बीकॉम और बीए (ऑनर्स) सहित 10 पाठ्यक्रमों के लिए घोषित किए गए हैं। ऐसे में, जो छात्र इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- du.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।  

डीयू ने जिन फाइनल सेमेस्टर के परिणाम 2021 घोषित किए गए हैं- बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) एप्लाइड साइकोलॉजी, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बीए (ऑनर्स) पंजाबी, बीए (ऑनर्स) फिलॉसफी , बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान, बीए (ऑनर्स) सोशल वर्क, बीए (वोक) मैटेरियल्स मैनेजमेंट, बीए (वोक) टूरिज्म मैनेजमेंट, और बीएससी फिजिकल साइंस सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।

DU Final Semester Results 2021: फाइनल रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

बीए और बीकॉम रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट- du.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर ही, 'परिणाम' पढ़ने वाले टैब पर क्लिक करें। इसके बाद वैकल्पिक रूप से, जो छात्र अपने डीयू फाइनल सेमेस्टर परिणाम 2021 की जांच करना चाहते हैं, वे यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि और परीक्षा सत्र जैसे पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा भरें और 'प्रिंट स्कोर कार्ड' पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। विज्ञापन डाउनलोड करें भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंट लेंकर रख लें।

बता दें कि इसके पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने सत्र मई-जून 2021 के लिए विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट (Delhi University Result 2021) घोषित किया था। बता दें कि डीयू यूजी, पीजी सेमेस्टर 2, 4 और 6 के लिए परीक्षा जून के महीने में आयोजित की गई थी लेकिन  कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच डीयू को पहले मई के मध्य में शुरू होने वाली यूजी और पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 

chat bot
आपका साथी