DU Final Year Result 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, करें चेक

DU Final Year Result 2021 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए (BA) और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यूजी कोर्सेज (Bachelor of Management Studies UG courses)के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। डीयू ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी किए हैं। ऐसे

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 12:10 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 12:16 PM (IST)
DU Final Year Result 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित, करें चेक
DU Final Year Result 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए (BA) और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यूजी कोर्सेज

DU Final Year Result 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए (BA) और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज यूजी कोर्सेज (Bachelor of Management Studies UG courses)के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। डीयू ने इन परीक्षाओं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे चेक करने के लिए डायरेक्ट इस लिंक पर करें क्लिक 

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के हालिया आधिकारिक ट्वीट के अनुसार, सभी प्रमुख डीयू यूजी पाठ्यक्रमों के फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अपना रिजल्ट रोल नंबर और कॉलेज के नाम से देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अब अपने संबंधित कॉलेजों से डीयू अंतिम वर्ष की मार्कशीट एकत्र कर सकते हैं।

#Results

The following 2 UG results of SEMESTER 6 declared. With this, all major results of UG courses are declared.

501:(CBCS) B.A.(PROG)

Total students: 11173

590:(CBCS) BACHELOR OF MANAGEMENT STUDIES

Total students: 584— University of Delhi (@UnivofDelhi) July 26, 2021

DU Final Year Result 2021: रिजल्ट ऐसे कर पांएगे चेक

बीए सहित अन्य परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट' सेक्शन में जाएं। अब अंतिम सेमेस्टर के परिणाम देखने के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद वैकल्पिक रूप से, यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें डीयू फाइनल ईयर रिजल्ट 2021। इसके बाद लॉग इन करने के लिए कॉलेज का नाम, परीक्षा सत्र, रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें। अब डीयू फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 देखें और डाउनलोड करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

वहीं स्टूडेंट्स ध्यान दें कि लॉग इन करने के बाद छात्रों को पता चलता है कि उनका परिणाम घोषित नहीं किया गया है, तो उन्हें कॉलेज से संपर्क करना होगा। इसके अलावा परिणाम प्रतीक्षित (आरए) या अनुपस्थित (एबी) श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, तो छात्रों को अपने संबंधित कॉलेजों से संपर्क करना सुनिश्चित करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि स्कूलों को इस संबंध में जानकारी परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी