DU 4th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी चौथी कटऑफ लिस्ट, पढ़ें डिटेल

DU 4th Cut-Off 2020 दिल्ली यूनिवर्सिटी डीयू आज यानी कि 31 अक्टूबर को चौथी कट-ऑफ सूची 2020 जारी करेगा। कटऑफ लिस्ट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी। इस लिस्ट के तहत डीयू प्रवेश प्रक्रिया 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होकर 4 नवंबर 2020 तक चलेगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:38 PM (IST)
DU 4th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज जारी करेगी चौथी कटऑफ लिस्ट, पढ़ें डिटेल
DU 4th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू आज

DU 4th Cut-Off 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू आज यानी कि 31 अक्टूबर को चौथी कट-ऑफ सूची 2020 जारी करेगा। कटऑफ लिस्ट डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जारी की जाएगी। डीयू के शेड्यूल के मुताबिक आज कटऑफ सूची जारी होने के बाद इस लिस्ट के तहत डीयू प्रवेश प्रक्रिया 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होकर 4 नवंबर, 2020 (शाम 5 बजे) तक चलेगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स छात्र 6 नवंबर, 2020 (रात 11:59) तक कोर्सेज के लिए भुगतान कर सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले रजिस्टर्ड कराया था। वे संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर DU 2020 की चौथी वीं कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जिन छात्रों ने डीयू के किसी भी कॉलेजों में यानी कि पहले, दूसरे और तीसरे कट-ऑफ की सूची में अपना नाम दर्ज कर लिया है, उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आज चौथी कट-ऑफ सूची जारी करने के बाद कॉलेज या फिर प्रोगाम को बदलने का विकल्प होगा। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट्स कोई कॉलेज या पाठ्यक्रम बदलना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स डीयू 4 वीं कट-ऑफ के तहत दाखिला लेते हैं तो फिर उन्हें डीयू दस्तावेज़ सत्यापन के लिए संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

वहीं कुछ दिनों पहले डीयू ने तीसरी कटऑफ जारी की थी। इसके अनुसार आर्यभट्ट कॉलेज में बीए ऑनर्स इकनोमिक्स में 95.75 फीसदी मेरिट दर्ज की गई है। यह मेरिट जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए थी। वहीं राजधानी कॉलेज की भी तीसरी कटऑफ जारी हुई थी। इसके मुताबिक जनरल कैटेगिरी के लिए बीए ऑनर्स, इकनोमिक्स प्रोगाम के लिए 95 फीसदी दर्ज की गई थी। वहीं बीएससी मैथ्स कोर्स के लिए कटऑफ 93. 25% दर्ज किया गया था। इसके मुताबिक बॉटनी में 99 फीसदी, केमिस्ट्री 92 प्रतिशत गई है।

chat bot
आपका साथी