DRDO CEPTAM Exam 2021: एमटीएस टियर 1 सीबीटी परीक्षा स्थगित, कोविड-19 के चलते डीआरडीओ ने की घोषणा, 1817 पदों की भर्ती

DRDO CEPTAM Result 2020 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण सीबीटी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन देश भर के 42 शहरों में किया जाना था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 02:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 02:52 PM (IST)
DRDO CEPTAM Exam 2021: एमटीएस टियर 1 सीबीटी परीक्षा स्थगित, कोविड-19 के चलते डीआरडीओ ने की घोषणा, 1817 पदों की भर्ती
सीईपीटीएम द्वारा एमटीएस टियर 1 परीक्षा स्थगित किये जाने से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, drdo.gov.in पर जारी किया गया।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DRDO CEPTAM MTS Tier 1 Exam 2021: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण परीक्षा को स्थगित कर दिया है। डीआरडीओ द्वारा 1817 एमटीएस की भर्ती (विज्ञापन सं.2019-20/एमटीएस) के लिए पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन देश भर के 42 शहरों में किया जाना था। हालांकि, पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (कोविड-19) महामारी के दूसरे चरण और रोकथाम के लिए विभिन्न राज्यों में लगाये जा रहे लॉकडाउन के मद्देनजर डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (सीईपीटीएम) द्वारा यह घोषणा की गयी है। सीईपीटीएम द्वारा एमटीएस टियर 1 परीक्षा स्थगित किये जाने से सम्बन्धित अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, drdo.gov.in पर जारी किया गया।

यहां देखें आधिकारिक सूचना

नई परीक्षा तारीख और अन्य अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर

डीआरडीए सेप्टम द्वारा स्थगन नोटिस में कहा गया है कि एमटीएस टियर 1 (सीबीटी) परीक्षा की नई तारीख की घोषणा तत्कालीन परिस्थितियों और सरकार के कोविड-19 से सम्बन्धित निर्देशों के अनुसार यथोचित समय पर की जाएगी। इस बीच केंद्र द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन कर चुके सभी उम्मीदवारों से अपील की गयी है कि वे परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, drdo.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

बता दें कि डीआरडीओ द्वारा 10वीं पास या आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों से मल्टी टास्किंग स्टाफ के 1817 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 से शुरू हुई थी और 23 जनवरी 2020 तक चली थी।

डीआरडीओ सेप्टम एमटीएस भर्ती 2019-20 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की टियर 1 सीबीटी परीक्षा के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को टियर 2 चरण के लिए आयोजित किया जाना है। टियर 2 कंप्यूटर आधार होगा और यह चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होगा।

chat bot
आपका साथी