REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के लिए देखें उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश, एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड

Download REET Admit Card 2021 ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रीट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड नहीं किया है वे परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना प्रवेश रीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:19 AM (IST)
REET Admit Card 2021: रीट परीक्षा के लिए देखें उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश, एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड
बीएसईआर रीट 2021 परीक्षा 26 सितंबर को राज्य भर में बनाये गये 3396 केंद्र पर आयोजित होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Download REET Admit Card 2021: राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा  आज, 26 सितंबर 2021 को किया जाना है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड राजस्थान बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह ही परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर जारी कर दिया गया था। जिन रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किये ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रीट एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना प्रवेश रीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

रीट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक

उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

बीएसईआर की रीट 2021 परीक्षा के लिए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं एवं इंतजाम किये हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीरवार, 23 सितंबर 2021 को सरकार द्वारा किये परीक्षार्थियों की सुविधा, नकल या अन्य अनियमितता रोकने के लिए कई घोषणाओं के साथ-साथ महामारी के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना हर परीक्षार्थी के लिए जरूरी होगा।

परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के समय मास्क दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ लाए मास्क को परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं ले जा सकेंगे। फीमेल कैंडीडेट्स, दिव्यांग एवं जरूरतमंद कैंडिडेंट्स की मदद करने के लिए सेंटर पर अलग से व्यवस्था होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी, इसलिए किसी भी अनुचित व्यवहार से बचें। राजस्थान रोडवेज की बसों के अतिरिक्त निजी बसों में फ्री ट्रवेल की छूट होगी। बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए जाएंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवागमन में असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें - REET 2021: रीट परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने किये ये इंतजाम, 16 लाख उम्मीदवार 26 सितंबर को देंगे टेस्ट

इनके अतिरिक्त उम्मीदवार परीक्षा के लिए जाते समय Download REET Admit Card 2021 के साथ-साथ अपना एक फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आदि) साथ ले जाएं। साथ ही, प्रवेश पत्र पर दिये गये निर्देशों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी