दिल्ली सरकार ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं रिजल्ट के संबंध में मांगी यह मदद, चेक करें पूरी डिटेल

दिल्ली सरकार ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड से 10वीं के परीक्षा परिणाम के संबंध में मदद मांगी है। सरकार ने बोर्ड से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणामों के संकलन के लिए तय की गई समय सीमा की समीक्षा करने का आग्रह किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 08:02 PM (IST)
दिल्ली सरकार ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं रिजल्ट के संबंध में मांगी यह मदद, चेक करें पूरी डिटेल
दिल्ली सरकार ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड से 10वीं के परीक्षा परिणाम के संबंध में मदद मांगी है।

दिल्ली सरकार ने बुधवार को सीबीएसई बोर्ड से 10वीं के परीक्षा परिणाम के संबंध में मदद मांगी है। सरकार ने बोर्ड से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणामों के संकलन के लिए तय की गई समय सीमा की समीक्षा करने का आग्रह किया है। सरकार ने कहा है कि, क्योंकि उनके कई शिक्षक कोविड​​-19 ड्यूटी में लगे हुए हैं और स्कूलों को टीकाकरण केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में तय समय पर परिणाम तैयार करना मुश्किल है। इसलिए बोर्ड एक बार स्कूलों को 10वीं के रिजल्ट तैयार करने के संबंध में दी गई समय-सीमा की समीक्षा करें।

इस संबंध में सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को लिखे पत्र में, राजधानी में COVID -19 मामलों की बढ़ती संख्या और शहर में 10 मई तक लगाए गए लॉकडाउन की भी जानकारी दी है। बता दें कि सीबीएसई ने स्कूलों को कक्षा 10 के छात्रों के लिए इंटरनल अससमेंट के अंक 11 जून तक स्कूलों को जमा करने के निर्देश दिए थे और 20 जून को परिणाम घोषित होने थे। लेकिन कोविड-19 संक्रमण की वजह से पैदा हुई वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने CBSE के सक्षम अधिकारी से अनुरोध किया है कि वे कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 तैयार करने के लिए दी गई समय-सीमा की समीक्षा की जाए। 

बता दें कि देश भर में अप्रैल में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षाओं को कैंसिल करने का ऐलान किया था। वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। बोर्ड ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया था। साथ ही कहा था कि छात्र-छात्राओं को इंटरनल अससमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे। वहीं सीबीएसई के तर्ज पर ही देश के बोर्ड ने भी समान फैसला लिया था और 10वीं परीक्षा को कैंसिल करके 12वीं की परीक्षाओंं को टाल दिया है।

chat bot
आपका साथी