Delhi Class 9, 11 Results 2021: दिल्ली सरकार 9वीं और 11वीं परीक्षा परिणाम आज करेगी घोषित, चेक करें डिटेल्स

Delhi Class 9 11 Results 2021दिल्ली के 9वीं और 11वीं कक्षाओं का परिणाम आज यानी कि 22 जून 2021 को जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालयदिल्ली सरकार सरकारी या निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले नौंवी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर घोषित कर देगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:24 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:26 PM (IST)
Delhi Class 9, 11 Results 2021: दिल्ली सरकार 9वीं और 11वीं परीक्षा परिणाम आज करेगी घोषित, चेक करें डिटेल्स
Delhi Class 9, 11 Results: दिल्ली के 9वीं और 11वीं कक्षाओं का परिणाम

Delhi Class 9, 11 Results 2021: दिल्ली के 9वीं और 11वीं कक्षाओं का परिणाम आज यानी कि 22 जून, 2021 को जारी कर दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार, सरकारी या निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले नौंवी और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर घोषित कर देगी। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं में अध्ययनरत थे, वे अब अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि इस साल कोविड-19 संक्रमण महामारी के चलते दिल्ली सरकार ने इन कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। वहीं मिड-टर्म में प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

Delhi Class 9, 11 Results: 9वीं और 11वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक

दिल्ली 9वीं और 11वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं edudel.nic.in पर जाएं। इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अगली विंडो पर, आवश्यक क्रेडेंशियल एंटर करें। इसके बाद सबमिट करें और दिल्ली कक्षा 9, 11 के परिणाम देखें। इसके बाद रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 9वीं और 11वीं की परीक्षा को कैंसिल करने की घोषणा करते हुए कहा था कि पहले कोविड-19 के कारण 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थीं, जिन्हें अब भी ऑफलाइन कराना मुमकिन नहीं है, इसलिसभी परीक्षाएं रद्द कर दी जाती हैं।

शिक्षा मंत्री ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, इन सभी छात्रों के परिणाम अलग-अलग तरह से जारी किए जाएंगे। इसके अनुसार, जो स्कूल मिड-टर्म और वार्षिक परीक्षा करा चुके हैं। वहां केवल मिड-टर्म की परीक्षा हो पाई थी, वे उस आधार पर परिणाम घोषित करेंगे। जबकि जहां सिर्फ कुछ मिड-टर्म एग्जाम हो पाए थे वे किन्ही दो विषयों के आधार पर ऑवरऑल रिजल्ट जारी करेंगे।

chat bot
आपका साथी