CTET Result 2021: नतीजे घोषित, 30 लाख में से 6.5 लाख उम्मीदवार सफल, मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

CTET Result 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटेट परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। सीटीईटी रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने नतीजे और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल ctet.nic.in पर देख सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:08 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:57 PM (IST)
CTET Result 2021: नतीजे घोषित, 30 लाख में से 6.5 लाख उम्मीदवार सफल, मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड
बोर्ड द्वारा दोनो ही पेपरों के लिए कुल 654299 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटेट परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। सीटीईटी रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने नतीजे और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी 2021 रिजल्ट नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 1611432 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए और 1447551 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, दोनो पेपरों के कुल 2351671 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी, जिनमें से 1247217 उम्मीदवार पेपर 1 के और 1104454 पेपर 2 के थे। बोर्ड द्वारा दोनो ही पेपरों के लिए कुल 654299 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिनमें से 414798 उम्मीदवार पेपर 1 में और 239501 उम्मीदवार पेपर 2 में सफल हुए हैं।

इस लिंक से देखें सीटीईटी 2021 रिजल्ट और स्कोर कार्ड

मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड

सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2021 नोटिस में बोर्ड ने उम्मीदवार को अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने की जानकारी दी है। नोटिस के अनुसार सफल घोषित उम्मीदवारों की मार्कशीट को डिजीलॉकर पर अपलोड किया जाएगा। डिजीलॉकर से सीटीईटी 2021 मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लॉगिन विवरण (यूजर आईडी और पासवर्ड) भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उनकी सीटीईटी 2021 डिजिटल मार्कशीट की हर प्रकार से वैध मानी जाएगी और वे इसे कहीं भी संलग्न कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - CTET January 2021 Result: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इसी सप्ताह जारी होने की दी गयी थी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटेट परीक्षा 2021 के ‘आंसर की’ 21 फरवरी को जारी किये जाने के बाद अब फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को था। पिछले माह 31 जनवरी को आयोजित की गयी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। सीटीईटी 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों द्वारा ‘आंसर की’ को लेकर दर्ज करायी गयी आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीटीईटी फाइनल ‘आंसर की’ 2021 और रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किये जाने की उम्मीद की जा रही थी। पिछले कुछ वर्षों के पैटर्न को देखें तो ‘आंसर की’ जारी किये जाने के 10 दिनों के भीतर सीटीईटी रिजल्ट की घोषणा की जाती रही है। इसी को देखते हुए माना जा रहा था कि उम्मीदवार अपना सीटीईटी स्कोर कार्ड 2021 इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद की जा रही थी।

यह भी पढ़ें - CTET 2021 Answer Key: सीटीईटी आंसर-की इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

सर्टिफिकेट के लिए 60 फीसदी अंक जरूरी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना के मुताबिक जो उम्मीदवार परीक्षा में कम से कम 60 फीसदी यानि 150 में से 90 या अधिक अंक अर्जित करते हैं, उन्हीं को सीटीईटी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। वहीं, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा यानि कट-ऑफ कम ही रखी गयी है। अधिक जानकारी के लिए सीटीईटी 2021 बुलेटिन देखें। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जारी किये जाने की तिथि से 7 वर्षों तक रहती है।

chat bot
आपका साथी