CTET and TET 2020: NCTE ने लिया बड़ा फैसला, CTET और TET सर्टिफिकेट अब आजीवन होगा मान्य, पढ़ें डिटेल

CTET and TET 2020 एनसीटीई के इस फैसले के बाद उन उम्मीदवारों को राहत मिल सकती है जिन्होंने पहले ही CTET या TET सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है और 7 वर्षों के बाद इसकी वैधता समाप्त होने के कारण शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:33 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:33 AM (IST)
CTET and TET 2020: NCTE ने लिया बड़ा फैसला, CTET और TET सर्टिफिकेट अब आजीवन होगा मान्य, पढ़ें डिटेल
CTET और TET सर्टिफिकेट वैधता के आजीवन विस्तार से देश भर के बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा

CTET and TET 2020: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने CTET और TET सर्टिफिकेट की वैधता को विस्तारित कर आजीवन करने का निर्णय लिया है। इससे पहले, टीईटी या सीटीईटी परीक्षा का सर्टिफिकेट 7 साल तक मान्य होता था। लेकिन, अब इसकी वैधता को बढ़ाकर लाइफ टाइम करने का फैसला लिया गया है। 29 सितंबर, 2020 को आयोजित एनसीटीई की 50वीं बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसकी जानकारी हाल ही में, एनसीटीई की ओर से दी गई है। 

बता दें कि काउंसिल की बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें से एक अहम विषय शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता के आजीवन विस्तार का था। एनसीटीई के इस फैसले के बाद उन उम्मीदवारों को राहत मिल सकती है, जिन्होंने पहले ही CTET या TET सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है और 7 वर्षों के बाद इसकी वैधता समाप्त होने के कारण शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। CTET और TET सर्टिफिकेट की वैधता के आजीवन विस्तार से देश भर के बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा। खास कर, उन उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने की संभावना है, जो स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं।

हालांकि, अब तक CBSE की तरफ से CTET सर्टिफिकेट वैधता विस्तार पर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि एनसीटीई के आधिकारिक निर्देशों के बाद सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में अपडेट जारी कर सकता है। बता दें कि TET या CTET सर्टिफिकेट की वैधता का विस्तार तत्काल प्रभाव से लागू नहीं है। एनसीटीई द्वारा आधिकारिक रूप से सूचित करने के बाद संबंधित राज्य और बोर्ड इस निर्णय के कार्यान्वयन को अधिसूचित करेंगे।

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष में दो बार CTET परीक्षा आयोजित जाती है, एक जुलाई में दूसरी दिसंबर माह में। CTET में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है, जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होती है। उम्मीदवार को दोनों पेपरों की परीक्षा में शामिल होने की छूट है। 

chat bot
आपका साथी