CTET 2021 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्टेशन आज का आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन

CTET 2021 Registration केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु अप्लीकेशन विंडो आज 25 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा बंद कर दी जाएगी। निर्धारित शुल्क का भुगतान कल 26 अक्टूबर 2021 की दोपहर 3.30 बजे तक होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:13 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:52 AM (IST)
CTET 2021 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्टेशन आज का आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन
CTET 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण का आज है आखिरी दिन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CTET 2021 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी), दिसंबर 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं किये इस परीक्षा के तैयारी में जुटे उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें। बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2021 के पंजीकरण के लिए अप्लीकेशन विंडो आज, 25 अक्टूबर 2021 को बंद कर दी जाएगी। हालांकि, आज की तारीख में पंजीकरण कर लेने वाले उम्मीदवारों के पास परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान कल, 26 अक्टूबर 2021 की दोपहर 3.30 बजे तक समय होगा। बता दें कि इससे पहले सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2021 थी, जिसे बोर्ड ने एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था।

सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए इस लिंक से करें आवेदन

सीटीईटी दिसंबर 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के लिए अधिसूचना

सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

दिसंबर 2021 चक्र के लिए आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिये गये लिंक अप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और फिर मांगे गये विवरणो को भरकर सबमिट करके पंजीकरण स्टेप पूरा कर सकते हैं। इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना सीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे। बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि दोनो पेपर के लिए कुल 1200 रुपये का भुगतान किया जाना है।

यह भी पढ़ें - UPTET 2021 Registration: आज है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन दिन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कर पाएंगे सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन करेक्शन

इससे पहले, सीबीएसई ने 18 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिस में घोषणा की थी कि जिन उम्मीदवारों के अपने पहले से किये जा चुके आवेदन में संशोधन करना हो या किसी प्रकार का त्रुटि सुधार करना होगा तो वे 28 अक्टूबर से 3 नवंबर बोर्ड द्वारा ओपेन की जाने वाले सीटीईटी 2021 अप्लीकेशन करेक्शन विंडो से कर पाएंगे। इससे पहले, अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22 से 28 अक्टूबर तक ओपेन रखने की घोषणा की गयी थी।

chat bot
आपका साथी