CSIR UGC NET Result 2021: तमिलनाडु और पुदुचेरी रीजन के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट जारी, करें चेक

CSIR UGC NET Result 2021 संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर 21 26 और 30 नवंबर 2020 को किया गया था। 26 नवंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली CSIR - UGC NET परीक्षा तमिलनाडु और पुदुचेरी में निवार चक्रवात के कारण स्थगित कर दी गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:00 AM (IST)
CSIR UGC NET Result 2021: तमिलनाडु और पुदुचेरी रीजन के लिए संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट जारी, करें चेक
एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से चेक करें रिजल्ट

CSIR UGC NET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने तमिलनाडु और पुदुचेरी रीजन के लिए, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून परीक्षा (Joint CSIR-UGC NET June 2020) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।  

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध Joint CSIR-UGC NET June 2020 NTA Result लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 19 नवंबर, 21 नवंबर, 26 नवंबर और 30 नवंबर 2020 को किया गया था। 26 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाने वाली CSIR - UGC NET परीक्षा, तमिलनाडु और पुदुचेरी में 'निवार' चक्रवात के कारण स्थगित कर दी गई थी। बाद में इसे 30 नवंबर 2020 को आयोजित किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहले शिफ्ट में केमिकल साइंसेज और दूसरे शिफ्ट में मैथमेटिकल साइंसेज की परीक्षा ली गई थी। नई तारीख में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 28 नवंबर को जारी किए गए थे।  

गौरतलब है कि एनटीए द्वारा अन्य रीजन के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा के परिणाम 28 दिसंबर, 2020 को जारी किए गए थे। परिणाम के साथ ही, एनटीए ने फाइनल 'आंसर की' भी जारी किए थे।    

chat bot
आपका साथी