CSIR UGC NET 2020: 26 नवंबर को होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा इन दो राज्यों में स्थगित, पढ़ें डिटेल

CSIR UGC NET 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि पुदुचेरी और तमिलनाडु में निर्धारित सभी केंद्रों पर 26 नवंबर को आयोजित की जाने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट (मैथेमेटिकल साइंसेज एंड केमिकल साइंसेज) की परीक्षा निवार चक्रवात के कारण स्थगित की गई है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:00 AM (IST)
CSIR UGC NET 2020: 26 नवंबर को होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा इन दो राज्यों में स्थगित, पढ़ें डिटेल
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं नोटिस

CSIR UGC NET 2020: संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून परीक्षा (Joint CSIR-UGC NET June 2020) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। 26 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाने वाली CSIR - UGC NET परीक्षा तमिलनाडु और पुदुचेरी में 'निवार' चक्रवात के कारण स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, csirnet.nta.nic.in पर एक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि पुदुचेरी और तमिलनाडु में निर्धारित सभी केंद्रों पर 26 नवंबर को आयोजित की जाने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट (मैथेमेटिकल साइंसेज एंड केमिकल साइंसेज) की परीक्षा 'निवार' चक्रवात के कारण स्थगित की गई है। परीक्षा की नई तारीख जारी कर जल्द ही इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। नवीनतम अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि एनटीए द्वारा 26 नवंबर 2020 को संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना है। 19 नवंबर व 21 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। वहीं, तमिलनाडु और पुदुचेरी राज्य के सभी केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली 26 नवंबर की परीक्षा को स्थगित किया जा चुका है। 

chat bot
आपका साथी