CSEET 2021: कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कल ऑनलाइन मोड में, इन निर्देशों का रखें ध्यान

CSEET 2021 भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) का आयोजन ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में कल 8 मई 2021 को किया जाएगा। आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:49 AM (IST)
CSEET 2021: कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कल ऑनलाइन मोड में, इन निर्देशों का रखें ध्यान
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CSEET 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) द्वारा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) का आयोजन कल, 8 मई 2021 को किया जाएगा। पूरे देश में कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन रिमोट-प्रॉक्टर्ड मोड में किया जाएगा। उम्मीदवार अपने अपने घर से या किसी शांत स्थान पर बैठकर अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप, यूपीएस और अबाधित इंटरनेट एवं वेबकैम के माध्यम से सीएसईईटी 2021 में सम्मिलित हो पाएंगे। दूसरी तरफ, आईसीएसआई ने प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीवारों ने अभी तक अपना सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड नहीं किया है, वे आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सीएसईईटी 2021: इन निर्देशों का रखें ध्यान आईसीएसआई ने 8 मई को आयोजित होने वाले कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। सीएसईईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इन डिटेल के माध्यम से परीक्षा के समय से 15 मिनट पूर्व लॉगिन कर लें। परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और इस पर दिये गये सभी निर्देशों का ध्यान रखें। आईसीएसआई ने सीएसईईटी 2021 के लिए सेफ एग्जाम ब्राउजर (एसईबी) जारी किया है। उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप पर एसईबी डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसी ब्राउजर के माध्यम से परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। एसईबी डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक परीक्षा के दौरान लॉजिकल सेक्शन को हल करने के लिए कैलकुलेटर, पेन, पेपर का प्रयोग वर्जित होगा। उम्मीदवार ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। माइक्रोफोन का इस्तेमाल जहां जरूरत हो वहां किया जा सकेगा। लॉगिन के बाद मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित होगा, उम्मीदवार किसी भी क्वेरी के लिए चैटबॉक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी