Architectural Education: बीआर्क दाखिले के लिए योग्यता नियमों में बदलाव, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

Architectural Education उम्मीदवार अब नाटा 2020 के लिए 16 अगस्त 2020 की रात 11.59 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:28 AM (IST)
Architectural Education: बीआर्क दाखिले के लिए योग्यता नियमों में बदलाव, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी
Architectural Education: बीआर्क दाखिले के लिए योग्यता नियमों में बदलाव, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Architectural Education: कोविड-19 महामारी के कारण देश भर के लगभग सभी बोर्ड की 12वीं की प्रभावित हुई परीक्षाओं और अभी तक जारी किये जा रहे परिणामों को देखते हुए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की अनुशंसाओं के आधार पर वास्तुकला परिषद ने वर्ष 2020-21 सत्र के लिए पांच वर्षीय बी.आर्क. डिग्री कोर्स के पहले वर्ष में दाखिले के लिए योग्यता मानदडों में छूट दी है। परिषद ने इस छूट को देने के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (मिनिमम स्टैंडर्ड्स ऑफ आर्किटेक्चरल एजुकेशन) रेगुलेशंस, 1983 के रेगुलेशन 4 के संदर्भ में 5 वर्षीय कोर्स से सम्बन्धित प्रावधन में बदलाव किया है। वास्तुकला परिषद ने इस छूट से सम्बन्धित नोटिस हाल ही में 7 अगस्त 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, coa.gov.in पर जारी किया।

वास्तुकला परिषद द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, (1) बी. आर्क. कोर्स में उन्हीं उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो या मैथमेटिक्स के साथ 10+3 डिप्लोमा उत्तीर्ण हों, और (2) जिन उम्मीदवारों ने 10+2 परीक्षा पद्धति से पास प्रतिशत या मैथमेटिक्स के साथ 10+3 डिप्लोमा के साथ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानि नाटा या जेईई उत्तीर्ण की हो, वे ही 2020-21 शैक्षणिक सत्र में बी.आर्क. कोर्स में दाखिले के योग्य होंगे।

हालांकि, परिषद ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया कि योग्यता मानदंडों में दी गयी उपरोक्त छूट सिर्फ 2020-21 सत्र के लिए ही है और फिर उम्मीदवार ने 10+2 या 10+3 परीक्षा किसी भी वर्ष में उत्तीर्ण की हो। बीआर्क दाखिले की परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र वास्तुकला परिषद द्वारा जारी नोटिस को ऑफिशियल नोटिस को ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

वास्तुकला परिषद द्वारा जारी नोटिस यहां देखें

नाटा रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी

वास्तुकला परिषद ने योग्यता नियमों में छूट की घोषणा के साथ-साथ आर्किटेक्चर कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित किये जाने वाले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) 2020 के लिए पंजीकरण की अतिम तिथि भी बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब नाटा 2020 के लिए 16 अगस्त 2020 की रात 11.59 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के पोर्टल, nata.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी जा सकते हैं।

नाटा 2020 रजिस्ट्रेशन यहां करें

chat bot
आपका साथी