CLAT 2021: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट परीक्षा, एग्जाम सेंटर बदलने का उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

CLAT 2021 सीएनएलयू द्वारा सोमवार 14 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट दोनो की लेवल के लॉ कोर्सेस में प्रवेश के लिए यूजी एवं पीजी प्रवेश परीक्षा क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई 2021 को किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:06 AM (IST)
CLAT 2021: 23 जुलाई को ऑफलाइन मोड में होगी क्लैट परीक्षा, एग्जाम सेंटर बदलने का उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
परीक्षा निर्धारित तिथि पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे की पाली में आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT 2021: पूरे देश में फैली कोविड-19 महामारी के घटते मामलों के बीच क्लैट 2021 एग्जाम डेट का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। क्लैट परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी, कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) वे क्लैट 2021 की परीक्षा तिथि, समय और मोड (ऑनलाइन या ऑफलाइन) की घोषणा कर दी है। सीएनएलयू द्वारा सोमवार, 14 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट दोनो की लेवल के लॉ कोर्सेस में प्रवेश के लिए यूजी एवं पीजी प्रवेश परीक्षा क्लैट 2021 का आयोजन 23 जुलाई 2021 को किया जाएगा। परीक्षा निर्धारित तिथि पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे की एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। साथ ही, सीएनएलयू क्लैट 2021 को पेन और पेपर मोड में यानि ऑफलाइन मोड में आयोजित किये जाने की घोषणा की है।

क्लैट 2021 एग्जाम सेंटर बदलने का उम्मीदवारों को मिलेगा मौका

हालांकि, महामारी को देखते हुए सीएनएलयू ने क्लैट 2021 यूजी या पीजी प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में निर्धारित केंद्रों पर देने जा रहे उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए एग्जाम सेंटर बदलने का अवसर देने की घोषणा की है। सीएनएलयू के नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों को क्लैट 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लंबी दूरी की यात्रा से बचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की समाप्त के बाद अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने पहले से भरे गये परीक्षा केंद्र में संशोधन कर पाएंगे।

उम्मीदवारों को कोविड-19 वैक्सीन लेने की सलाह

दूसरी तरफ, सीएनएलयू ने क्लैट 2021 प्रवेश परीक्षा देने जा रहे सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपना टीकाकरण करा लें। हालांकि, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी निर्देश और सावधानियां सीएनएलयू ने बाद में जारी किये जाने की जानकारी अपने नोटिस में दी।

यहां देखें नोटिस

chat bot
आपका साथी