CLAT Result 2021: घोषित हुए क्लैट यूजी-पीजी परीक्षा के नतीजे, consortiumofnlus.ac.in पर करें चेक

CLAT Result 2021 देश भर के विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और अन्य विधि संस्थानों में यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2021 के परिणामों की घोषणा कल 28 जुलाई 2021 को की गयी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:43 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:21 AM (IST)
CLAT Result 2021: घोषित हुए क्लैट यूजी-पीजी परीक्षा के नतीजे, consortiumofnlus.ac.in पर करें चेक
सीएनएलयू द्वारा क्लैट रिजल्ट 2021 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर की गयी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT Result 2021: देश भर के विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) और अन्य विधि संस्थानों में यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2021 के परिणामों की घोषणा कल, 28 जुलाई 2021 को की गयी। प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा क्लैट रिजल्ट 2021 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर की जाएगी।

इस लिंक से देखें अपना स्कोर

बता दे कि सीएनएलयू ने क्लैट 2021 यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन देश भर के 82 शहरों में निर्धारित 147 परीक्षा केंद्रों पर पिछले सप्ताह 23 जुलाई 2021 को पेन और पेपर मोड में यानि ऑफलाइन मोड में किया था। परीक्षा के लिए 70,277 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, 66,887 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे और 62,106 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

इन स्टेप में चेक करें क्लैट रिजल्ट 2021

क्लैट यूजी या पीजी परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना क्लैट 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये नोटिफिकेशन सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट औऱ स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

क्लैट 2021 फाइनल ‘आंसर की’ भी होगी जारी

क्लैट परीक्षा के आयोजन के बाद सीएनएलयू ने यूजी और पीजी दोनो ही के लिए प्रोविजिनल ‘आंसर की’ परीक्षा की तिथि यानि 23 जुलाई को ही जारी कर दिये थे और उम्मीदवारों से इनके लिए आपत्तियों को 24 जुलाई तक आमंत्रित किये थे। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीएनएलयू ने क्लैट यूजी 2021 के प्रश्न संख्या 143 को रद्द कर दिया है और प्रश्न संख्याओं 61, 86, 98 और 145 के पहले के जारी ‘आंसर की’ में संशोधन किया है। इसी प्रकार, क्लैट पीजी 2021 के प्रश्न संख्या 116 के ‘आंसर की’ को भी बदला गया है। इस प्रकार क्लैट 2021 के फाइनल ‘आंसर’ भी क्लैट रिजल्ट 2021 के साथ जारी किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी