CLAT 2021: स्थगित हुई क्लैट प्रवेश परीक्षा, आवेदन की आखिरी तारीख भी 15 जून तक बढ़ी

CLAT 2021 सीएनएलयू द्वारा आज 15 मई को जारी नोटिस के अनुसार 13 जून को आयोजित की जाने वाली क्लैट 2021 परीक्षा को पूरे देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:56 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:36 PM (IST)
CLAT 2021: स्थगित हुई क्लैट प्रवेश परीक्षा, आवेदन की आखिरी तारीख भी 15 जून तक बढ़ी
सीएनएलयू ने क्लैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT 2021: विधि प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, क्लैट 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। परीक्षा आयोजित करने वाले बॉडी, कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने क्लैट 2021 को स्थगित कर दिया है। सीएनएलयू द्वारा आज, 15 मई को जारी नोटिस के अनुसार 13 जून 2021 को आयोजित की जाने वाली क्लैट 2021 परीक्षा को पूरे देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

आवेदन की आखिरी तारीख भी 15 जून तक बढ़ी

सीएनएलयू ने क्लैट 2021 स्थगित करने के साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। वर्ष 2021 की क्लैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 15 जून तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर अभी तक नहीं भरा है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर उपलबध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से क्लैट रजिस्ट्रेशन 2021 कर सकते हैं।

यहां देखें नोटिस

क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन का आज था आखिरी दिन

सीएनएलयू द्वारा वर्ष 2021 के कार्यक्रम के क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 15 मई 2021 को समाप्त होने थे। बता दें कि क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर पहले 30 अप्रैल और फिर 15 मई किया गया था।

ऐसे करें क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन

क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर विजिट करने के बाद ‘क्लैट 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर ‘रजिस्टर’ के लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर पॉप-अप विंडो में मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके उम्मीदवार क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि क्लैट रजिस्ट्रेशन 2021 के दौरान उन्हें 4000 अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में भरना होगा। हालांकि, एससी/एसटी और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 3500 रुपये है।

यहां करें क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें - CLAT 2021 Exam Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख पर फैसला जल्द, मई के पहले हफ्ते में होनी थी समीक्षा

chat bot
आपका साथी