CLAT 2021 Exam Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख पर फैसला जल्द, मई के पहले हफ्ते में होनी थी समीक्षा

CLAT 2021 Exam Date प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले बॉडी कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा वर्ष 2021 की क्लैट परीक्षा की नई तारीख की घोषणा मई 2021 के पहले सप्ताह के दौरान के जाने से सम्बन्धित नोटिस 19 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:08 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:08 AM (IST)
CLAT 2021 Exam Date: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तारीख पर फैसला जल्द, मई के पहले हफ्ते में होनी थी समीक्षा
सीएनएलयू द्वारा क्लैट 2021 एग्जाम डेट से सम्बन्ध घोषणा पूरे देश में फैली कोविड-19 के मद्देनजर की जानी थी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CLAT 2021 Exam Date: विधि प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, क्लैट 2021 परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार फिलहाल समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले बॉडी, कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा वर्ष 2021 की क्लैट परीक्षा की नई तारीख की घोषणा मई 2021 के पहले सप्ताह के दौरान के जाने से सम्बन्धित नोटिस 19 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। सीएनएलयू द्वारा क्लैट 2021 एग्जाम डेट से सम्बन्ध घोषणा पूरे देश में फैली कोरोना (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर की जानी थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि क्लैट 2021 एग्जाम डेट के सम्बन्ध में कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर जारी किये जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

दूसरी तरफ यदि देश में यदि कोविड-19 के दूसरे चरण के संक्रमण के फिलहाल के मामलों को देखें तो देश भर में हर रोज इसमें बढ़ोत्तरी होती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वीरवार, 6 मई को जारी अकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 4,14,188 नए संक्रमण के मामले सामने आए और 3,915 संक्रमितों की मौत हुई। देश में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,14,91,598 हो गया है और कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है।

बढ़ी आवेदन तारीख

इस बीच सीएनएलयू ने क्लैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 मई कर दिया है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन यहां करें

बता दें कि देश भर में स्थित विभिन्न राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) में पांच वर्षीय बैचलर्स डिग्री (एलएलबी) पाठ्यक्रम और मास्टर्स डिग्री (एलएलएम) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए क्लैट परीक्षा का आयोजन 9 मई 2021 को देश भर मे निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से डेट क्लैश के बाद क्लैट परीक्षा की तारीख बदलकर 13 जून निर्धारित की गयी है। हालांकि, महामारी की स्थिति को देखते हुए क्लैट परीक्षा की तारीख की समीक्षा मई 2021 माह के पहले सप्ताह में किये जाने की घोषणा सीएनएलयू ने की थी।

chat bot
आपका साथी