CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 LIVE Updates: 10वीं, 12वीं के नतीजे इस लिंक से देखें, टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी

ICSE 10th Results 2020 ISC 12th Result 2020 Updates छात्र नतीजे अपने UID व इंडेक्स नंबर से देख सकते हैं। काउंसिल इस वर्ष टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:18 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:09 PM (IST)
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 LIVE Updates: 10वीं, 12वीं के नतीजे इस लिंक से देखें, टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी
CISCE ICSE 10th, ISC 12th Result 2020 LIVE Updates: 10वीं, 12वीं के नतीजे इस लिंक से देखें, टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CISCE ICSE & ISC Result 2020: सीआईएससीआई यानि कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने आईसीएसई और आईसीएस की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम तो घोषित कर दिये हैं लेकिन इस वर्ष दोनो ही कक्षाओं के लिए टॉपर्स के नाम घोषित न करने का फैसला किया है। काउंसिल द्वारा यह निर्णय कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई असामान्य स्थिति के चलते लिया गया है। वहीं, 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है। परिणामों के आधार पर 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं। सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर की गयी है। छात्र आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास से सम्बन्धित अपडेट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र अपना सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से भी देख सकते हैं।

ICSE Result 2020 Class 10 and ISC Result 2020 Class 12 Live Updates @ 04.10 PM: टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी

सीआईएससीआई ने आईसीएसई (10वीं) और आईसीएस (12वीं) के परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों की घोषणा के साथ काउंसिल ने दोनो कक्षाओं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या भी जारी की। हालांकि, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की तरफ से प्राप्त से जानकारी के अनुसार इस वर्ष आईसीएसई (10वीं) टॉपर्स 2020 और आईसीएस (12वीं) टॉपर्स 2020 की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। काउंसिल ने इस वर्ष दोनो ही कक्षाओं के लिए टॉपर्स की लिस्ट कोविड-19 महामारी के कारण बनी असामान्य स्थिति के चलते जारी नहीं की है। महामारी के चलते कई पेपरों को आयोजित नहीं किया सका था और इनके लिए न्यू मार्किंग स्कीम से अंक दिये गये हैं।

ICSE Result 2020 and ISC Result 2020 Class 12 Live Updates @ 03.52 PM: क्या कहते हैं रिजल्ट के आकड़े

सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणामों के आधार पर 10वीं में 99.33% और 12वीं 96.84% छात्र सफल घोषित किये गये हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 207902 छात्र सम्मिलित हुए थे और 206525 सफल हुए हैं, जबकि 1377 असफल हुए हैं। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आईसीएसई के नतीजे काफी बेहतर आए हैं। दूसरी तरफ यदि आईएससी (12वीं) की बात करें तो इस वर्ष की परीक्षा में 88409 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 85611 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। इस प्रकार 12वीं के रिजल्ट पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग समान ही रहा।

CISCE ICSE (10th) Result 2020 and ISC (12th) Result 2020 Class 12 Live Updates @ 03.15 PM: नतीजे घोषित, UID व इंडेक्स नंबर से देखें परिणाम

सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। छात्रों अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।

CISCE ICSE Result 2020 Class 10 and ISC Result 2020 Class 12 Live Updates @ 03.00 PM: नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से देखें परिणाम

सीआईएससीआई ने 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं में सम्मिलित छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल के रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। छात्रों अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना छात्र रिजल्ट पोर्टल results.cisce.org पर सीधे विजिट कर सकते हैं या नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं। SMS से देखने के लिए छात्रों को अपने क्लास और यूनीक आईडी को ISC 1234567 फार्मेट में टाइप करके 09248082833 पर SMS करना होगा। इसके साथ ही, छात्र अपना रिजल्ट मोबाईल पर भी देख सकते हैं।

आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

ICSE Class 10 Result 2020 and ISC Class 12 Result 2020 Live Updates @ 02.50 PM: अब बस 10 मिनटों में होगी घोषणा

सीआईएससीआई बस 10 मिनटों के बाद 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर देगा। काउंसिल द्वारा कल दी गयी जानकारी के अनुसार आईसीएसई रिजल्ट 2020 क्लास 10 और आईसीएस रिजल्ट 2020 क्लास 12 की घोषणा आज दोपहर 3 बजे की जानी है।

ICSE Result 2020 Class 10 and ISC Result 2020 Class 12 Live Updates @ 02.30 PM: अब बस कुछ ही मिनटों में होगी घोषणा

सीआईएससीआई बस कुछ ही मिनटों के बाद 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर देगा। काउंसिल द्वारा कल दी गयी जानकारी के अनुसार आईसीएसई रिजल्ट 2020 क्लास 10 और आईसीएस रिजल्ट 2020 क्लास 12 की घोषणा आज दोपहर 3 बजे की जानी है।

ICSE 10th Result 2020 and ISC 12th Result 2020 Live Updates @ 02.00 PM: महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को शुभकामनाएं

सीआईएससीआई द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कुछ देर में की जाएगी। उधर, महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका रिजल्ट आपके लिए बेस्ट है और राष्ट्र के निर्माण में आपका भविष्य उज्जवल है। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

ICSE Class 10 Result 2020 and ISC Class 12 Result 2020 Live Updates @ 01.30 PM: कोविड-19 के चलते नहीं हो पाए थे कुछ पेपर

कोविड-19 महामारी के कारण आईसीएसई और आईसीएस के कुछ पेपरों के लिए परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका था। इनमें से 10वीं के ज्योग्राफी, आर्ट पेपर 4, ग्रुप 3 इलेक्टिव औऱ टेक्निकल ड्राईंग अप्लीकेशंस, हिन्दी, बॉयोलॉजी साइंस पेपर 3 और इकनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव शामिल हैं। वहीं, 12वीं के पेपरों में बॉयोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, साइक्लॉजी, सोशियोलॉजी, होम साइंस पेपर 1 थ्योरी, इलेक्टिव इंग्लिश और आर्ट-5 क्राफ्ट शामिल हैं।

ICSE Class 10 Result 2020 and ISC Class 12 Result 2020 Live Updates @ 01.00 PM: पिछले वर्ष 10वीं का 98 फीसदी और 12वीं का 96 फीसदी रहा रिजल्ट

बात करें पिछले वर्ष की को 2019 में 12वीं की परीक्षा में 86713 छात्र सम्मिलित हुए थे और इनमें 96.52 फीसदी को सफल घोषित किया गया था, जिसमें से 97.83 फीसदी छात्राएं और 95.39 फीसदी छात्र थे। वहीं, 10वीं की परीक्षा में 196271 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें से 98.54 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया था।

ICSE Result 2020 Class 10 and ISC Result 2020 Class 12 Result 2020 Live Updates @ 12.30 PM: इन नियमों से मिलेंगे बचे पेपरों के लिए मार्क्स

काउंसिल द्वारा हाल ही में घोषित नई मार्किंग स्कीम के अनुसार आयोजित पेपरों के औसत अंकों के आधार पर और / या इंटरर्नल एसेसमेंट (10वीं) या सब्जेक्ट प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल के आधार पर और / या पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटर्नल एसेसमेंट (10वीं) या पर्सेंटेंज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल (12वीं) के आधार पर घोषित किये जाएंगे।

ICSE (Class 10) and ISC (Class 12) Result 2020 Live Updates @ 12.00 PM: रिजल्ट चेक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

आईसीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2020 को ऑनलाइन चेक करते समय छात्रों को अपनी यूनीक आईडी को एडमिट कार्ड के अनुसार ही दर्ज करना चाहिए ताकि रिजल्ट एक ही प्रयास में देख पाएं। कई बार छात्र हड़बड़ी में अपनी यूनीक आईडी गलत दर्ज कर देते हैं ऐसे में उनका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता है और वे निराश हो जाते हैं। ऐसे ध्यान रखना चाहिए कि काउंसिल द्वारा असफल घोषित किये जाने की स्थिति में भी नतीजे जारी किये जाते हैं। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट चेक करते समय अपनी यूनीक आईडी सही-सही दर्ज करनी चाहिए।

ICSE (Class 10) and ISC (Class 12) Result 2020 Live Updates @ 11.30 AM: रिचेकिंग के लिए देना होगा शुल्क

काउंसिल द्वारा कॉपियों की फिर से चेकिंग कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से ही शुरु हो जाएंगे जो कि और छात्र 16 जुलाई 2020 तक अप्लाई कर पाएंगे। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश ने कॉपियों की फिर से जांच के लिए शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार आईसीएसई (10वीं) के छात्रों को प्रति पेपर 1000 रुपये और आईसीएस (12वीं) के छात्रों को प्रति विषय 1000 रुपये भरने होंगे।

ICSE Result 2020 Class 10 and ISC Result 2020 Class 12 Live Updates @ 11.00 AM: बची हुई परीक्षाएं हो सकती हैं आयोजित

बता दें कि स्थिति सुधार होने के बाद काउंसिल द्वारा बाद में बची हुई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। जिसमें छात्रों को उपस्थित होने की अनुमति मिल सकती  है। इससे संबंधित जानकारी काउंसिल द्वारा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर साझा की जाएगी। वहीं, वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

CISCE ICSE (10th) & ISC (12th) Result 2020 Live Updates @ 10.26 AM: रिचेकिंग के आज से करें आवेदन

इस बार काउंसिल ने सीधे वेबसाइट के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन का विकल्प रखा है। छात्रों के पास अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विकल्प होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के दिन से लेकर 6 दिनों बाद तक ही किए जा सकते हैं। यानी कि पुनर्मूल्यांकन के लिए 10 जुलाई 2020 से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने का विकल्प होगा। बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया है। 10वीं के छात्रों के लिए प्रति पेपर 1,000 पुनर्मूल्यांकन शुल्क लिया जाएगा। वहीं, 12 वीं के छात्रों के लिए भी प्रति विषय 1,000 पुनर्मूल्यांकन शुल्क निर्धारित है।

CISCE ICSE & ISC Result 2020 Live Updates @ 9.47 AM: डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

इस बार काउंसिल द्वारा 10वीं और 12वीं के परिणाम में डिजीलॉकर की नई व्यवस्था की गई है। यानी कि, छात्र डिजीलॉकर से अपनी डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर में छात्रों के डिजिटल साईंड डाक्यूमेंट्स परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद उपलब्ध होगा। बता दें कि डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को डिजीलॉकर में साइनअप करना होगा। इसके लिए उनके पास वैध मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। डिजीलॉकर अकाउंट बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान बोर्ड के द्वारा मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी। ओटीपी जांच हो जाने के बाद छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध हो जाने के बाद छात्र अपनी 'डिजिटली साईंड डाक्यूमेंट्स' डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि डिजीलॉकर से प्राप्त डिजिटल मार्कशीट उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए मान्य होगी।

CISCE ICSE & ISC Result 2020 Live Updates @ 9.20 AM: आज की जाएगी परिणामों की घोषणा

सीआईएससीई यानि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेश से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलत छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है। काउंसिल द्वारा आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षाओं की इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 की घोषणा की जानी है। सीआईएससीई ने इस वर्ष के लिए सीआईएससीई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 जारी किये जाने से सम्बन्धित आधिकारिक घोषणा कल 9 जुलाई 2020 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की। इस विज्ञप्ति के अनुसार आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास की घोषणा आज, 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे की जाएगी।

ऐसे देखें सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020

सीआईएससीई के इस वर्ष की आईसीएसई रिजल्ट 2020 10वीं क्लास और आईएससी रिजल्ट 2020 12वीं क्लास देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org पर विजिट करने के बाद रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्रों को अपनी कक्षा आईसीएसई या आईएससी में से एक को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद सम्बन्धित कक्षा के रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपना यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा। सभी जानकारियों को भरकर सबमिट करने के बाद छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद छात्रों को सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए। छात्र रिजल्ट पोर्टल results.cisce.org पर सीधे विजिट कर सकते हैं या नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख पाएंगे, जिनके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिये गये हैं। सीआईएससीई आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2020 SMS से देखने के लिए छात्रों को अपने क्लास और यूनीक आईडी को ISC 1234567 फार्मेट में टाइप करके 09248082833 पर SMS करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट मोबाईल पर भी देख पाएंगे।

chat bot
आपका साथी