CISCE Class 10, 12 Result 2021: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, चेक करें डिटेल

CISCE Class 10 12 Result 2021 इस वर्ष 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 03:55 PM (IST)
CISCE Class 10, 12 Result 2021: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, चेक करें डिटेल
नतीजे घोषित होने पर, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे चेक

CISCE Class 10, 12 Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के रिजल्ट्स का इंतजार आज समाप्त हो गया है। काउंसिल द्वारा दोनों कक्षाओं के परिणाम आज, 24 जुलाई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित कर दिए गए हैं। ऑफिशियल वेबसाइट, cisce.org या रिजल्ट पोर्टल, results.cisce.org पर विजिट कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बता दें कि इस वर्ष 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आईसीएसई, यानी 10वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन नीति के अनुसार, कक्षा 9 और 10 में स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त औसत अंकों को ध्यान में रखा गया है। वहीं, आईएससी या कक्षा 12 के लिए, कक्षा 11 और 12 में विभिन्न परीक्षाओं में स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त औसत अंकों को ध्यान में रखा गया है। जिसमें प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स भी शामिल किए गए हैं।

वर्ष 2020 में ऐसा था परिणाम

पिछले वर्ष, यानी 2020 में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 10 जुलाई, 2020 को घोषित किए गए थे। वर्ष 2020 में कुल 99.33 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 96.82 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया था। बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में 2,07,902 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 2,06,525 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा में कुल 88,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 85,611 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में दोनों ही कक्षाओं का पास प्रतिशत वर्ष 2019 की तुलना में बेहतर रहा था। वर्ष 2019 के मुकाबले, वर्ष 2020 में पास प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की गई थी।

chat bot
आपका साथी