CISCE Board Exam 2021: 10वीं की परीक्षाएं स्थगित, 11वीं में ले सकते हैं दाखिला, 12वीं की परीक्षाएं बाद में

CISCE Board Exam 2021 काउंसिल द्वारा सोमवार 19 अप्रैल 2021 को जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही इस सम्बन्ध में पूर्व में 16 अप्रैल को जारी नोटिस रद्द कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:47 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:55 AM (IST)
CISCE Board Exam 2021:  10वीं की परीक्षाएं स्थगित, 11वीं में ले सकते हैं दाखिला, 12वीं की परीक्षाएं बाद में
आईसीएसई (10वीं) के स्टूडेंट्स के रिजल्ट को ‘स्पष्ट एवं निष्पक्ष मानकों’ के आधार पर जल्द ही घोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CISCE Board Exam 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने देश भर के सम्बद्ध स्कूलों में 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फ्रेश नोटिस जारी किया है। काउंसिल द्वारा सोमवार, 19 अप्रैल 2021 को जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, इस सम्बन्ध में पूर्व में 16 अप्रैल को जारी नोटिस रद्द कर दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि आईसीएसई (10वीं) की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को 12वीं की परीक्षाओं की तरह ऑफलाइन मोड सम्मिलित होने का या परीक्षा में सम्मिलित न होने का विकल्प दिया जाएगा। सीआईएससीई के नये नोटिस के अनुसार अब 10वीं का परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। आईसीएसई (10वीं) के स्टूडेंट्स के रिजल्ट को ‘स्पष्ट एवं निष्पक्ष मानकों’ के आधार पर जल्द ही घोषित किया जाएगा।

स्कूल शुरू कर सकते हैं 11वीं में दाखिला की प्रक्रिया

सीआईएससीई ने अपने नोटिस के माध्यम से सभी सम्बद्ध स्कूलों को 10वीं के छात्रों का अगली कक्षा में दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं। काउंसिल ने इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लासेस के आयोजन के लिए शेड्यूल जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिये हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए आईएससी 2023 सिलेबस के अनुसार कैरिकुलम तैयारी किया जाएगा।

12वीं की परीक्षाएं बाद में

दूसरी तरफ, सीआईएससीई ने कक्षा 12 (आईएससी) के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को स्पष्ट किया है। काउंसिल के नोटिस के अनुसार आईएससी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

बता दें कि सीआईएससीई द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर घोषणाएं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं पर हाल ही में किये गये निर्णय के बाद किया गया है। सीबीएसई की तरह ही सीआईएससीई ने 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और 12वीं की परीक्षाओं को बाद में आयोजित किया जाना है। हालांकि, सीआईएससीई की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 8 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी थीं, जिसे बीच में ही रोक दिया गया है। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मई से शुरू होनी थीं।

chat bot
आपका साथी