CGPSC State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित, रजिस्ट्रेशन तारीख भी आगे बढ़ी

CGPSC State Service Mains Exam 2020छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने सीजीपीएससी मेंस 2020 यानी कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को (CGPSC State Service Mains Exam 2020) स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा राज्य में 18 19 20 और 21 2021 को आयोजित होने वाली थी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:10 PM (IST)
CGPSC State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित, रजिस्ट्रेशन तारीख भी आगे बढ़ी
CGPSC State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission

CGPSC State Service Mains Exam 2020: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने सीजीपीएससी मेंस 2020 यानी कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को (CGPSC State Service Mains Exam 2020) स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा राज्य में 18, 19, 20, और 21 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब इसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है। इसके अनुसार अब इस परीक्षा के लिए 20 मई, 2021 तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब इस तारीख तक ऑनलाइन ओवदन कर सकते हैं। वहीं इस CGPSC ने इस संबंध में आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार देश भर में COVID19 संक्रमण मामलों में वृद्धि के कारण परीक्षा को टाल दिया है। वहीं परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा की जाएगी। बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख 8 मई, 2021 थी। हालांकि अब आवेदन की प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही करेक्शन विंडो 21 मई को दोपहर 12 बजे खुल जाएगी। उम्मीदवार 27 मई, 2021 को रात 11.59 बजे तक आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।

बता दें कि CGPSC राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हुई और 12 जनवरी, 2021 को समाप्त हुई थी। वहीं इस भर्ती के माध्यम से राज्य भर के विभिन्न विभागों में 175 पदों को भरेगा। इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को आयोजित किया गया था। वहीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 14 मार्च, 2021 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 2763 कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

chat bot
आपका साथी