CGPSC State Service Mains 2020 Date: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी, इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CGPSC State Service Mains 2020 Date इससे पूर्व शेड्यूल के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 जून से 21 जून 2021 तक किया जाना था। लेकिन कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:06 PM (IST)
CGPSC State Service Mains 2020 Date: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए संशोधित शेड्यूल जारी, इस दिन से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल

CGPSC State Service Mains 2020 Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का शेड्यूल सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से 29 जुलाई, 2021 तक किया जाना है।

बता दें कि इससे पूर्व शेड्यूल के मुताबिक, मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 जून से 21 जून, 2021 तक किया जाना था। लेकिन, कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर 6 मई को एक नोटिस जारी किया गया था। वहीं, नए शेड्यूल के अनुसार, 26 जुलाई से 29 जुलाई तक मुख्य परीक्षा आयोजित की जानी है।

26 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक दिन की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 29 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक शिफ्ट में परीक्षा संचालित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 15 जुलाई, 2021 को जारी किए जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर विजिट करके उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

गौरतलब है कि सीजीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल, 2021 से शुरू की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मई, 2021 थी। जिसे बाद में विस्तारित करके 20 मई किया गया था। वहीं, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 14 मार्च, 2021 को घोषित किए गए थे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 175 रिक्त पदों को भरा जाना है।

chat bot
आपका साथी