CGPSC State Service Main Exam 2019: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, आज से कर सकेंगे आवेदन

CGPSC State Service Main Exam 2019 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक किया जाना है। 15 16 व 17 मार्च की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 12:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 12:28 PM (IST)
CGPSC State Service Main Exam 2019: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, आज से कर सकेंगे आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं नोटिफिकेशन व शेड्यूल

CGPSC State Service Main Exam 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने नोटिफिकेशन के माध्यम से मुख्य परीक्षा का डिटेल शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार, मुख्य परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 व 18 मार्च 2021 को किया जाना है। जिन उम्मीदवारों को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में भाग लेना है, वे सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर विजिट कर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा आज, यानी 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 5 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 7 फरवरी से 8 फरवरी 2021 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। बता दें कि केवल एक बार ही आवेदन की त्रुटियों में सुधार किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।   

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 18 मार्च, 2021 तक किया जाना है। 15, 16 व 17 मार्च की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरे शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, 18 मार्च, यानी अंतिम दिन की परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक एक शिफ्ट में किया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 5 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी