CGPSC SES Exam Application 2021: स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खुली, चेक करें डिटेल्स

CGPSC SES Exam Application 2021 16 सितंबर से 20 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। जबकि 21 सितंबर से 25 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ करेक्शन किया जा सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:12 PM (IST)
CGPSC SES Exam Application 2021: स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खुली, चेक करें डिटेल्स
अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से कर सकते हैं करेक्शन

CGPSC SES Exam Application 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2021 के लिए आज 16 सितंबर से एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकते हैं। इसके लिए 20 सितंबर तक विंडो खुली रहेगी।

ऐसे करें करेक्शन

ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए संबंधित परीक्षा के अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया टैब ओपन किया जाएगा। यहां उपलब्ध Edit in Online Application लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर उम्मीदवार अपना यूजरनेम (मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी) और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन किया जाएगा। इसमें जहां आवश्यकता हो, वहां सुधार करें। इसके बाद, इसे सेव कर लें और फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि विलंब शुल्क के साथ, 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर, 2021 को किया जाना है। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। इसके बाद, मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 अगस्त, 2021 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2021 को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ की गई थी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर, 2021 थी। इस भर्ती के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 83 रिक्त पद भरे जाने हैं। अधिसूचना के अनुसार, रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी