CGBSE Supplementary Exam 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं आज से, देखें अपडेट्स

CGBSE 10th 12th Supplementary Exam 2020 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई) रायपुर यानि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक/अवसर परीक्षाओं का आयोजन आज 28 नवंबर 2020 से किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:38 AM (IST)
CGBSE Supplementary Exam 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं आज से, देखें अपडेट्स
छत्तीसगढ़ बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 15 दिसंबर तक चलेंगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CGBSE Supplementary Exam 2020: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई), रायपुर यानि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक/अवसर परीक्षाओं का आयोजन आज, 28 नवंबर 2020 से किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी सीजीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम टाईम-टेबल 2020 के मुताबिक आज कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू और नवीन पाठ्यक्रम हिन्दी) के पेपर का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 12वीं व्यावसायिक कक्षाओं के लिए प्रथम भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी और नवीन पाठ्यक्रम हिन्दी) पेपर और कक्षा 10 के लिए प्रथम भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू) पेपर आयोजित किया जाएगा। व्यावसायिक समेत कक्षा 12 की सभी परीक्षाएं सुबह की पाली में 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और कक्षा 10 की परीक्षाएं दोपहर की पाली में 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं और 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षा टाइम-टेबल यहां देखें

कोविड-19 के मद्देनजर तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ बोर्ड सचिव प्रो. वी. के. गोयल ने, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी दी कि पूरे देश समेत राज्य में फैली कोविड-19 महामारी के को देखते हुए मान्यता प्राप्त संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड द्वारा सभी केंद्रों को परीक्षाओं के सुरक्षित आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। साथ ही, परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। जिन छात्रों ने अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, बोर्ड द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अऩुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं और 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षाओं और डी. एल. एड. पहले वर्ष की मुख्य परीक्षाओं में इस वर्ष 87,000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 23 जून 2020 को की गयी थी। इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में 2,77,563 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे और 70.69 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गये थे।

chat bot
आपका साथी