CG Vyapam Admit Card 2021: स्थगित हुई छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक परीक्षा, आज जारी होने थे प्रवेश पत्र

CG Vyapam Admit Card 2021 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि सीजी व्यापम ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:19 AM (IST)
CG Vyapam Admit Card 2021: स्थगित हुई छत्तीसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक परीक्षा, आज जारी होने थे प्रवेश पत्र
सीजी व्यापम द्वारा मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2021 को किया जाना था।

CG Vyapam Admit Card 2021: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि सीजी व्यापम ने छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा स्थगित किये जाने को लेकर आधिकारिक सूचना सीजी व्यापम द्वारा आज, 19 अप्रैल 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की गयी। बता दें कि सीजी व्यापम द्वारा मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2021 को किया जाना था।

सीजी व्यापम द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, "महामारी के संक्रमण के कारण दिनांक 29 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा (एमएस 121) को स्थगित किया जाता है। परीक्षार्थियों को परीक्षा की आगामी तिथि की सूचना परीक्षा के 2 से 3 सप्ताह पूर्व दिया जावेगा तथा प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि भी व्यापम की वेबसाइट, vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया जावेगा।"

परीक्षा स्थगित होने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

आज जारी होने थे एडमिट कार्ड

छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के 168 पदों पर भर्ती आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 19 अप्रैल 2021 को जारी किये जाने हैं। जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन जारी (सं.बी-1/1/विविध/176-4(जी)/2020-21/7171 तिथि 15/3/2021) के सापेक्ष आवेदन किया है, वे अपना सीजी व्यापम एडमिट कार्ड 2021 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल यानि सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट, vyapam.cgstate.gov.in पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें - CG Vyapam Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ मंडी समितियों में 168 मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पदों के लिए अधिसूचना

8 जिलों में होगी परीक्षा

मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारो के चयन हेतु आरंभिक स्तर की परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर द्वारा निर्धारित तिथि पर राज्य के 8 जिलों में किया जाएगा। जिन आठ जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, रायगढ़, कांकेर और दंतेवाड़ा शामिल हैं।

150 अंको को होगी परीक्षा

वहीं, भर्ती अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 150 अंको की होगी। इसमें हिंदी व्याकरण, अग्रेजी ग्रामर, गणित, सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी और कंप्यूटर की सामान्य जानकारी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी