CG Police Constable PET Result 2021: शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम cgpolice.gov.in पर जारी, करें चेक

CG Police Constable PET Result 2021 पीईटी के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था वे cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम के अनुसार उपलब्ध हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:43 PM (IST)
CG Police Constable PET Result 2021: शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम cgpolice.gov.in पर जारी, करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें पीईटी रिजल्ट 2021

CG Police Constable PET Result 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने भर्ती 2018 के तहत डीईएफ कांस्टेबल (DEF Constable) पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का परिणाम घोषित कर दिया है। पीईटी के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे cgpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट, उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम के अनुसार उपलब्ध हैं। 

इन स्टेप से चेक करें पीईटी रिजल्ट

पीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नोटिस बोर्ड सेक्शन में जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-18 का परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां जिला के अनुसार, अलग-अलग लिंक उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब पीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम के अनुसार इसे चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट के पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें। 

बता दें कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 28 जनवरी, 2021 से 15 फरवरी, 2021 तक किया गया था। यह परीक्षा राज्य के पांच केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पीईटी में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं शामिल की गई थीं। पीईटी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 21 जनवरी, 2021 को जारी किए गए थे। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2018 से शुरू की गई थी। 4 फरवरी, 2018 को आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,259 रिक्त पदों को भरा जाना है। चयनित उम्मीदवार प्रति माह 18,000-35,400 तक वेतन प्राप्त करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी