CBSE 10th, 12th Exam 2021 Results Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजों की तारीख जल्द, रिजल्ट पोर्टल का डिजाइन हुआ अपडेट

CBSE 10th 12th Result 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भले ही अभी तक सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2021 डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किये जाने की तैयारियां दिखने लगी हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:58 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:20 PM (IST)
CBSE 10th, 12th Exam 2021 Results Date: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजों की तारीख जल्द, रिजल्ट पोर्टल का डिजाइन हुआ अपडेट
सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in के डिजाइन को अपडेट किया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 10th, 12th Result 2021: उच्चतम न्यायालय के कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की 31 जुलाई 2021 तक घोषित करने के सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड को दिये आदेश के अनुपालन में सीबीएसई 10वीं, 12वी, रिजल्ट 2021 की घोषणा इसी सप्ताह होने की पूरी संभावना है। दूसरी तरफ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भले ही अभी तक सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन बोर्ड द्वारा परिणाम जारी किये जाने की तैयारियां दिखने लगी हैं। इस क्रम में, सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in के डिजाइन को सोमवार, 26 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे अपडेट किया गया है। अन्य अपडेट के साथ-साथ सीबीएसई रिजल्ट पोर्टल पर वर्ष 2021 के नतीजों को कॉलम को भी जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि इसी सेक्शन में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 लिंक और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 लिंक को घोषणा के बाद एक्टिव किया जाएगा।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट एक साथ या अलग-अलग?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 दोनो को ही वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से तैयार किया गया है। दोनो ही कक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा 31 जुलाई तक की जानी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री रिजल्ट और सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट एक साथ जारी होंगे या पहले कक्षा 12 के नतीजे घोषित होंगे। माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा आज या कल तक इस सम्बन्ध में अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाए।

यह भी पढ़ें - CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं के नतीजे जल्द, बिना रोल नंबर ऐसे करें चेक, ई-मार्कशीट डिजीलॉकर पर

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के ऑप्शंस

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा के लिए कई विकल्प सुझाये गये हैं। इनमें ऑफिशियल वेबसाइट, रिजल्ट पोर्ट, डिजीलॉकर और उमंग ऐप्स, आईवीआरएस और एसएमएस शामिल हैं। www.cbse.gov.in www.cbse.nic.in www.cbseresults.nic.in www.results.nic.in www.digilocker.gov.in DigiLocker app UMANG app IVRS SMS

chat bot
आपका साथी