CBSE ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के लिए जारी किए निर्देश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी किए हैं।नोटिस के अनुसारसीबीएसई ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे 28 जून तक हर हाल में अंक सबमिट कर दें।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:43 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:01 AM (IST)
CBSE ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों के लिए जारी किए निर्देश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 2021 के दौरान अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के मूल्यांकन के लिए निर्देश जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार, सीबीएसई ने सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि, प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन उन उम्मीदवारों के मूल स्कूलों द्वारा आयोजित किया जाना है जहां से उनका एलओसी जमा की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों को जल्द ही एक ऑनलाइन लिंक की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें वे छात्रों के स्टेट्स अनुपस्थित, COVID या ट्रांसफर के रूप में चिह्नित उम्मीदवारों के अंक अपलोड कर सकेंगे।

बता दें कि इसके पहले सीबीएसई ने स्कूलों से कहा कि वे 12वीं कक्षा का लंबित प्रैक्टिकल वर्क और इंटरनल असेसमेंट सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से पूरा करें और उन्हें 28 जून तक अंक जमा करने का निर्देश दिया था। स्कूलों को भेजे पत्र में सीबीएसई ने कहा था कि कुछ स्कूल कोविड महामारी के कारण विभिन्न विषयों में स्कूल में प्रैक्टिकल वर्क और इंटरनल असेसमेंट लंबित है। ऐसे में उन्हें इसे सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से पूरा करने की अनुमति दी जाती है और वे 28 जून तक उपलब्ध कराए गए लिंक पर अंक अपलोड करने की अनुमति दी जा रही है। 

 वहीं अब से कुछ देर में ही सीबीएसई बोर्ड सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया’ प्रस्तुत कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई के अलावा सीआईसीएसई भी कक्षा 12 की रद्द परीक्षाओं के लिए ‘ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया’ सुनवाई के दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मींटिग में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया था। इसके तहत पीएम ने कहा था कि, छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थय को देखते हुए 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है। वहीं सीबीएसई को देखते हुए कई अन्य राज्यों के बोर्ड ने भी परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था।

chat bot
आपका साथी