सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 कक्षा 12 का सोशियोलॉजी की परीक्षा समाप्त, जानें कैसा रहा पेपर और ‘आंसर की’

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिवाइज्ड सिलेबस 2021-22 के अनुसार टर्म 1 में सोशियोलॉजी का पेपर 40 अंकों के लिए आयोजित किया जाना था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मोड में आयोजिती की गयी और इसमें 40 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 01:45 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 कक्षा 12 का सोशियोलॉजी की परीक्षा समाप्त, जानें कैसा रहा पेपर और ‘आंसर की’
सोशियोलॉजी का पेपर आज, 1 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत कक्षा 12 के मेजर सब्जेक्ट्स की टर्म 1 परीक्षाओं के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशियोलॉजी का पेपर आज, 1 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था। परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू हुई थी और दोपहर 1 बजे समाप्त हुई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिवाइज्ड सिलेबस के अनुसार टर्म 1 में सोशियोलॉजी का पेपर 40 अंकों के लिए आयोजित किया जाना था। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप मोड में आयोजिती की गयी और इसमें 40 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे। इनमें से 24 प्रश्न सेक्शन ए से, 24 सेक्शन बी से और 12 सेक्शन सी से थे। छात्र-छात्राओं को इन प्रश्नों के लिए दिये गये चार विकल्पों में से किसी एक चुनाव ओएमआर शीट में भरना था।

जानें ‘आंसर की’?

सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा 2021-22 के अंतर्गत कक्षा 12 सोशलियोलॉजी पेपर के ‘आंसर की’ को जागरणजोश डॉट कॉम (Jagran.com) के विशेषज्ञों द्वारा तैयारी किया गया है, जिसे स्टूडेंट्स वेबसाइट पर सीबीएसई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी सोशलियोलॉजी पेपर ‘आंसर की’ पेज पर जा सकते हैं।

इस लिंक से देखें सीबीएसई बोर्ड 12वीं सोशलियोलॉजी पेपर के ‘आंसर की’

जानें कैसा रहा पेपर?

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के समाजशास्त्र प्रश्न-पत्र में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं से प्राप्त प्रतिक्रियाओं के अनुसार सोशियोलॉजी का पेपर मॉडरेट कठिनाई स्तर का था। छात्रों का मानना था कि पेपर बैलेंस था और सिलेबस के निर्धारित सभी सेक्शन से प्रश्न पूछे गये थे।

दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 डेटशीट 2021-22 के अनुसार अगला पेपर इग्लिश सब्जेक्ट का होगा, जिसका आयोजन शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 को किया जाना है। इसके बाद मैथमेटिक्स का पेपर होगा, जो कि सोमवार, 6 दिसंबर 2021 को होना है।

chat bot
आपका साथी