CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से करें डाउनलोड

CBSE 12th Result 2020 सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के चलते बोर्ड ने छात्रों से डिजिलॉकर से करें डाउनलोड करने की अपील की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 03:52 PM (IST)
CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से करें डाउनलोड
CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर से करें डाउनलोड

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 12th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा आज 13 जुलाई 2020 को कर दी है। परिणामों को सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। हालांकि, परीक्षार्थियों के अधिक संख्या में पोर्टल पर एक साथ विजिट करने के कारण वेबसाइट मेें तकनीकी खराबी आ गयी है, जिसको देखते हुए बोर्ड ने छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी करते हुए सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 को ठीक होने तक के लिए डिजिलॉकर से डाउनोलड करने के की अपील की है।

यह भी पढ़ें - CBSE 12th Results 2020: DigiLocker से ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट

वहीं, सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 के जारी आकड़ों के अनुसार नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र पूरे देश में सबसे आगे हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 में कुल  88.78% परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो कि पिछले वर्ष से 5.38 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी छात्राएं छात्रों से 5.96% आगे रहीं हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा। वहीं, सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 30 मार्च के लिए निर्धारित थी, हालांकि कुछ पेपरों के आयोजित न होने के कारण बचे पेपरों के लिए नई मार्किंग स्कीम से अंक दिये गये हैं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक

यह भी देखें: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 ऐसे देखें

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज 13 जुलाई को कर दी गई है। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर विजिट करना होगा। हालांकि, रिजल्ट से पूर्व किसी भी प्रकार के अपडेट्स के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करना होगा।

देखें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 से सम्बन्धित आकड़े

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए 1203595 छात्रों ने पंजीकरण किया था और 1192961 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं। इनमें से कुल 1059080 (88.78%) परीक्षार्थियों को सफल घोषित किये गया है। यदि पिछले वर्ष से तुलना की जाए तो यह पिछले वर्ष से 5.38 फीसदी अधिक है। इस वर्ष की परीक्षा में 13109 स्कूलों के छात्रों ने परीक्षाएं दीं और इनके लिए 4984 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस वर्ष की परीक्षा में भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। कुल सफल घोषित परीक्षार्थियों में से 86.19 फीसदी छात्र और 92.15 फीसदी छात्राएं और 66.67 फीसदी ट्रांसजेंडर हैं। नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्र पूरे देश में आगे हैं। सबसे अधिक 98.7 फीसदी छात्र नवोदय विद्यालयों के उत्तीर्ण हुए तो 98.62 फीसदी छात्र केंद्रीय विद्यालय के उत्तीर्ण हुए। वहीं, निजी संस्थानों में 88.22 फीसदी छात्र सफल हुए।

केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने दी शुभकामनाएं

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।

डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर से सरकार के उमंग ऐप्प के जरिए होगी उपलब्ध

नतीजों की घोषणा किये जाने के बाद बोर्ड द्वारा छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर से सरकार के उमंग ऐप्प के जरिए उपलब्ध करायी जानी है। सीबीएसई रिजल्ट 2020 को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि उमंग ऐप्प पर कक्षा 12 की सीबीएसई रिजल्ट 2020 मार्कशीट डाउनलोड करने के यूजर इंटरफेस (यूआई) को कल 12 जुलाई 2020 को ही अपडेट कर दिया है। इससे पता चलता है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा किये जाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है और संभावना है कि परिणामों की तिथि के बारे में आज 13 जुलाई 2020 को आधिकारिक घोषणा कर दी जाए।

दूसरी तरफ, अब जबकि सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट 2020 और सीबीएसई 12वीं कक्षा रिजल्ट 2020 की घोषणा में अधिकतम दो दिन शेष हैं तो सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 डेट एवं टाइम की घोषणा की क्या आज हो सकती है या परिणामों की ही घोषणा कल हो सकती है या इनकी कितनी संभावनाएं हैं, आदि को लेकर चलिए देखते हैं अब तक के अपडेट्स।

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 डेट एवं टाइम की घोषणा को लेकर संभावनाएं

दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई रिजल्ट 2020 की घोषणा को लेकर काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है विशेषतौर पर तब जबकि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2020 और सीआईएससीई के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित किये जाने थे और सीआईएससीई ने घोषणा कर दी है। वहीं, सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 डेट एवं टाइम की घोषणा को लेकर अभी तक कोई भी निश्चित तिथि और समय की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन दूसरी तरफ बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा किये जाने की तैयारियों को देखा जाए तो लगता है कि सीबीएसई रिजल्ट 2020 की घोषणा निश्चित रूप से 15 जुलाई से पहले ही करने की तैयारी में है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के बाद छात्रों को ‘डिजिटली साईंड मार्कशीट’ ऑनलाइन उपलब्ध करायी जानी है, जिसे कि छात्र भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। डिजीलॉकर को छात्र अपने एंड्रॉइड या आईओएस मोबाइल में सरकार के उमंग ऐप्प से डाउनलोड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam Result 2020: 10वीं और 12वीं के नतीजे इस न्यू एसेसमेंट स्कीम से होंगे जारी

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020: आईओएस प्लेटफॉर्म पर उमंग ऐप्प में एग्जाम और ईयर सेलेक्शन एक्टिवेट

अब यदि सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा की तैयारियों को देखें तो आईओएस प्लेटफॉर्म पर उमंग ऐप्प में सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 के लिए ‘एग्जाम’ और ‘एग्जाम ईयर’ सेलेक्शन को एक्टिवेट कर दिया गया है। इसके बाद अब छात्रों को बस अपनी परीक्षा (10वीं या 12वीं) और रोल नंबर, जन्म-तिथि और एडमिट कार्ड आईडी भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी