CAT 2020 Quick Revision Tips: परीक्षा में बस 24 घंटे शेष, इन टिप्स से करें क्विक रिवीजन

CAT 2020 Quick Revision Tips किसी भी परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों द्वारा उम्मीदवारों को यही सलाह दी जाती है कि जितना संभव हो सके मन को स्थिर व शांत रखें ताकि दिमाग भी हेल्दी रहे। विशेषज्ञों के अनुसार परीक्षा से पूर्व अंतिम समय की तैयारियां भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:45 AM (IST)
CAT 2020 Quick Revision Tips: परीक्षा में बस 24 घंटे शेष, इन टिप्स से करें क्विक रिवीजन
उम्मीदवार को सभी विषयों के जरूरी पॉइंट्स को रिवाइज कर लेना चाहिए

CAT 2020 Quick Revision Tips: देश भर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में दाखिले के लिए आईआईएम इंदौर (IIM Indore) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) का आयोजन कल, 29 नवंबर को किया जाना है। परीक्षा के आयोजन में बस अब एक दिन शेष है। कैट परीक्षा एमबीए कोर्स करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण परीक्षा है। कैट के माध्यम से ही देश भर के आईआईएम (IIM) और अन्य टॉप बी-स्कूलों में प्रवेश मिलता है।

यह भी पढ़ें - CAT Exam 2020: कल आयोजित होनी है परीक्षा, जानें कॉमन मिस्टेक से बचने का तरीका

कैट परीक्षा से पहले अंतिम दिन खास तौर पर परीक्षा के बारे में सोचकर ही उम्मीदवार चिंतित हो जाते हैं। आपको बता दें कि किसी भी परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों द्वारा उम्मीदवारों को यही सलाह दी जाती है कि जितना संभव हो सके, मन को स्थिर व शांत रखें, ताकि आपका दिमाग भी हेल्दी रहे। विशेषज्ञों के अनुसार, परीक्षा से पूर्व अंतिम समय की तैयारियां भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़ें – CAT 2020: तैयारी के अंतिम क्षणों में रखें इन 5 सबसे जरूरी बातों का ध्यान, इस रविवार होनी है कैट परीक्षा

कैट 2020 की तैयारी में इन महत्वपूर्ण बातों का रखें खयाल

कैट 2020 की तैयारी करते समय यदि आपने फ्लैशकार्ड (Flashcard) बनाया है, जिसमें सभी इम्पोर्टेन्ट टॉपिक, इम्पोर्टेन्ट पॉइंट आदि को एक सही प्रारूप में नोट किया होगा तो यह समय फ्लैशकार्ड को ठीक तरह से रिवाइज करने का है। कैट परीक्षा के आयोजन में अब बस 24 घंटे बचे हैं, तो सभी सब्जेक्ट का रिवीजन करना किसी भी हाल में संभव नहीं होगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को सभी विषयों के जरूरी पॉइंट्स को रिवाइज कर लेना चाहिए। ऐसे टॉपिक्स को रिवाइज करें, जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की अधिक संभावना है। उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सेक्शन के अनुसार महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन कर लेना चाहिए। 

वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पैसेज समरी पैरा जंबल्स क्रिटिकल रीजनिंग (पैराग्राफ कंप्लीशन) करेक्ट यूजेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्स

बता दें कि ऊपर बताए गए विषय काफी महत्वपूर्ण हैं। इन सभी टॉपिक्स को ठीक तरह से रिवाइज कर लें।

यह भी पढ़ें - CAT 2020: परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन, पढ़ें डिटेल

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड नंबर सिस्टम पर्सेंटेज रेशियो एंड प्रोपोर्शन सिंपल इंटरेस्ट एंड कम्पाउंड इंटेरेस्ट  अलजेब्रा ज्योमेट्री क्षेत्रमिति (Mensuration) मॉडर्न मैथमेटिक्स

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि इन सभी आठ विषयों से कैट परीक्षा में कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह भी पढ़ें - CAT Exam 2020: 29 नवंबर को आयोजित होगी कैट परीक्षा, देखें एग्जाम फॉर्मेट के जुड़े 10 इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स

डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग टेबल चार्ट्स ग्राफ्स पजल्स रैंकिंग ब्लड रिलेशन सीटिंग अरैंजमेंट अल्फान्यूमेरिक सीरीज

इस प्रकार से उम्मीदवार को अत्यधिक दबाव के बिना अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने के लिए खुद को ट्रेंड करना होगा। साथ ही, स्पीड और सटीकता बनाई रखनी होगी।

chat bot
आपका साथी