CA Foundation June Exam 2021: सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, icaiexam.icai.org पर करें आवेदन

CA Foundation June Exam 2021इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन जून एग्जाम 2021के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से यानी कि 20अप्रैल से शुरू कर दी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 02:06 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:20 PM (IST)
CA Foundation June Exam 2021: सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, icaiexam.icai.org पर करें आवेदन
CA Foundation June Exam 2021:इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants, ICAI)

CA Foundation June Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants, ICAI) ने सीए फाउंडेशन जून एग्जाम 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से यानी कि 20 अप्रैल से शुरू कर दी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ICAI की आधिकारिक साइट icaiexam.itai.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 मई 2021 तक है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2021 है। वहीं सीए फाउंडेशन 1 की परीक्षाएं 24 जून, 2021 को शुरू होगी। और 30 जून, 2021 को समाप्त होगी। वहीं पेपर 1 की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा पेपर 3 और 4 की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होंगे।

CA Foundation June Exam 2021: सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- icaiexam.icai.org पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'लॉगिन / रजिस्टर' टैब पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक विवरण में डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सीए फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म जमा करें। फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

उम्मीदवार ध्यान दें कि भारतीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये होगा। वहीं विदेशी केंद्रों के लिए यूएस उम्मीदवारों को 325 डॉलर देने होंगे। इसके अलावा काठमांडू (नेपाल) केंद्रों में उम्मीदवारों को 2200 रुपये की फीस देनी होगी। इसके साथ ही 600 रुपये की लेट फीस देनी होगी।इसके अलावा सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के लिए ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

chat bot
आपका साथी