BSEB Class 10 Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 16 अप्रैल तक करें आवेदन

BSEB Class 10 Compartment Exams बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज 12 अप्रैल 2021 से किये जा सकते हैं। इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:10 AM (IST)
BSEB Class 10 Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 16 अप्रैल तक करें आवेदन
BSEB Class 10 Compartment Exams: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

BSEB Class 10 Compartment Exams: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 12 अप्रैल 2021 से किये जा सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा साझा की गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार मैट्रिक कक्षा के स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 16 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। इससे पहले, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख तय कर दी थी। इस संबंध में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था।  वहीं शेड्यूल के अनुसार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 12 अप्रैल, 2021 से शुरू होनी है और 16 अप्रैल, 2021 तक चलेगी। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  

https://t.co/kFJlffaP8R" rel="nofollow#BSEB pic.twitter.com/qQvTejH5A8— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 10, 2021

ऐसे में संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों और स्कूल प्रमुख ध्यान दें कि वे BSEB कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो हाल ही में घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में एक या दो विषयों में असफल रहे हों।

बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ऐसे में अगर कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरने में या शुल्क जमा करने में कोई समस्या आ रही हो तो छात्र-छात्राएं 0612- 2232074, 2232257 और 2232239 पर कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने 5 अप्रैल को कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए। BSEB द्वारा साझा किए गए रिलीज़ के अनुसार, इस साल बिहार में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए हैं। वहीं परीक्षा में कुल 78.17 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे। वहीं बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में रोहतास के संदीप कुमार, जमुई की पूजा कुमारी और शुभ दर्शिनी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। वहीं टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स हैं। बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम प्रतिशत इस बार घट गया है। इसके अलावा बिहार बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी