BSEB OFSS Intermediate Admission 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तिथि

BSEB OFSS Intermediate Admission 2020 बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:06 PM (IST)
BSEB OFSS Intermediate Admission 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तिथि
BSEB OFSS Intermediate Admission 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि बढ़ी, अब ये है अंतिम तिथि

BSEB OFSS Intermediate Admission 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहली मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स के नामांकन की तिथि 7 अगस्त, 2020 से 12 अगस्त, 2020 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसे बढ़ा कर 17 अगस्त, 2020 तक निर्धारित कर दिया गया है। पहली मेरिट सूची में चयनित स्टूडेंट्स, अब ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) के माध्यम से इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में 17 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं।

बता दें कि बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्रत्येक दिन के नामांकित छात्र-छात्राओं का विवरण अगले दिन तक ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही बिना किसी देरी के सूचना को अपने नोटिस बोर्ड पर लगाने का निर्देश भी दिया है। बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 7 अगस्त, 2020 को जारी की गई थी। इसके साथ ही, बोर्ड ने सभी स्कूल और कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट भी जारी की थी। बिहार बोर्ड ने कहा था कि जिन स्टूडेंट्स को पहली मेरिट लिस्ट में चयनित किया गया है, उन्हें 7 अगस्त से 12 अगस्त, 2020 के बीच नामांकन लेना होगा।

वहीं, बिहार बोर्ड ने नामांकन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होने और पर्याप्त काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए थे। पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद स्कूलों और कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी। गौरतलब है कि 3,564 शिक्षण संस्थानों के लिए पहली मेरिट सूची जारी की गई थी। पहली मेरिट लिस्ट में राज्य भर के मुख्य स्कूल और कॉलेजों को शामिल किया गया है। शिक्षण संस्थानों में कुल सीटों की 50 फीसदी सीटों को पहली मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी