BPSSC Exam 2020: बिहार पुलिस एसआई और अन्य की परीक्षाओं की तिथियां घोषित, बीपीएसएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर

BPSSC Exam 2020 आयोग द्वारा आज 22 अक्टूबर को जारी बीएसएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य सरकार के गृह विभाग के लिए विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत विज्ञापित 2446 पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नंवबर 2020 को किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:09 PM (IST)
BPSSC Exam 2020: बिहार पुलिस एसआई और अन्य की परीक्षाओं की तिथियां घोषित, बीपीएसएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर
विज्ञापन 02/2019 के जरिए विज्ञापित 212 इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BPSSC Exam 2020: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, असिस्टेंट सुप्रींटेंडेंट की मुख्य परीक्षाओं समेत अन्य भर्तियों की विभिन्न चरणों की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा आज, 22 अक्टूबर को जारी बीएसएससी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक राज्य सरकार के गृह विभाग के लिए विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत विज्ञापित 2446 पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नंवबर 2020 को किया जाएगा। बीएसएससी ने इसके साथ ही परिवहन  विभाग के लिए विज्ञापन संख्या 02/2019 के जरिए विज्ञापित 212 इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर को आयोजित करने की घोषणा की है।

इसी प्रकार, बीएसएससी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार गृह विभाग के लिए विज्ञापन संख्या 01/2020 के माध्यम से विज्ञापित 133स्टेनो एएसआई पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाना निर्धारित किया गया है। वहीं, वन विभाग के लिए विज्ञापन संख्या 02/2020 के माध्यम से विज्ञापित 43 रेंज ऑफिसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिखित परीक्षा 17 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 01/2019 के अंतर्गत विज्ञापित 2446 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की थी और परिणामों की घोषणा 28 जनवरी 2020 को की थी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5,85,829 उम्मीदवारों के लिए की गयी थी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारो के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन पहले 26 अप्रैल और 23 अगस्त को और फिर 11 अक्टूबर को किया जाना निर्धारित किया गया था। हालांकि, लॉक डाउन के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नंवबर 2020 को किये जाने की घोषणा आयोग द्वारा आज की गयी।

chat bot
आपका साथी