BPSC 66th Mains 2021 Postponed: बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा कोविड के कारण स्थगित, पढ़ें डिटेल

BPSC 66th Mains 2021 Postponed नोटिस में कहा गया है कि 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि 4 जून 5 जून और 8 जून 2021 थी। कोविड-19 के कारण इन तिथियों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:29 PM (IST)
BPSC 66th Mains 2021 Postponed: बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा कोविड के कारण स्थगित, पढ़ें डिटेल
बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ऑफिशियल नोटिस

BPSC 66th Mains 2021 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि 66वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि 4 जून, 5 जून और 8 जून 2021 थी। कोविड-19 के कारण इन तिथियों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

उम्मीदवार, आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं। परीक्षा स्थगित हो जाने के बाद, नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। कोई भी नई सूचना वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए 26 मार्च, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल 2021 से शुरू की गई थी। पूर्व में, आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2021 थी। जिसे विस्तारित करके 10 मई, 2021 किया गया था। वहीं, आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा कर 17 मई किया गया।

गौरतलब है कि बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर, 2020 को किया गया था। वहीं, औरंगाबाद जिले के परीक्षा केंद्र संख्या- 660 के कुल 850 अभ्यर्थियों की पुनर्परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित हुई थी। इसके नतीजों की घोषणा 24 मार्च, 2021 को की गई थी। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही, फाइनल 'आंसर की' भी जारी की थी। इस भर्ती के तहत कुल 691 रिक्त पद भरे जाने हैं। मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में भाग लेना होगा। डिटेल जानकारी के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी