BPSC 65th Mains 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया, 25 नवंबर से शुरू होगा एग्जाम

BPSC 65th Mains 2020 65वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 28 नवंबर तक किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के पहले दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:14 AM (IST)
BPSC 65th Mains 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया, 25 नवंबर से शुरू होगा एग्जाम
वहीं, 26 और 28 नवंबर को परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। BPSC 65th Mains 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा वीरवार, 22 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार 65वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के पहले दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, अन्य दो दिनों, 26 नवंबर और 28 नवंबर को परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर की पहली पाली में सामान्य हिन्दी का पेपर और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र का आयोजि किया जाएगा। वहीं, दूसरे दिन सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र और तीसरे दिन ऐच्छिक विषय (वैकल्पिक) का आयोजन किया जाएगा।

65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 कार्यक्रम यहां देखें

एक सप्ताह पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) दवारा 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 की तिथियों की घोषणा के साथ-साथ परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि के बारे में भी जानकारी दी गयी। आयोग के नोटिस के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर सफल घोषित और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र परीक्षा आरंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व आयोग द्वारा जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को अपना बीपीएससी 65वीं मेन्स एग्जाम 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

बता दें कि बीपीएससी द्वारा 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के आधार पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 423 रिक्तियों के उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

65वीं मुख्य परीक्षा के लिए अधिसूचना यहां देखें।

chat bot
आपका साथी