BITSAT Application 2021: एडमिशन टेस्ट के लिए 29 मई तक आवेदन का मौका, ऐसे करें अप्लाई

BITSAT Application 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2021 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bitsadmission.com पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित डिटेल इंस्ट्रक्शन उपलब्ध है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:38 PM (IST)
BITSAT Application 2021: एडमिशन टेस्ट के लिए 29 मई तक आवेदन का मौका, ऐसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

BITSAT Application 2021: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (BITS Pilani) ने इंटिग्रेटेड फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए एडमिशन टेस्ट (BITSAT 2021) का नोटिफिकेशन 23 फरवरी, 2021 को जारी किया था। आधिकारिक वेबसाइट पर इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई, 2021 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स, bitsadmission.com पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 29 मई, 2021

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की तारीख : 27 मई से 31 मई, 2021

टेस्ट सेंटर आवंटित होने की तारीख : 2 जून, 2021

एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख : 12 जून, 2021

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख : 24 जून से 30 जून, 2021

एडमिशन लिस्ट और वेट लिस्ट जारी होने की तारीख : 31 जुलाई, 2021

बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर BITSAT 2021 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रोशर उपलब्ध है। इसके माध्यम से कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता समेत परीक्षा प्रारूप और आवेदन से संबंधित डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं। उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर BITSAT 2021 के लिए विवरणिका डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, कैंडिडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, bitsadmission.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए BITSAT 2021 के लिए क्लिक हियर टू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उपलब्ध इंस्ट्रक्शन को ठीक तरह से चेक करें और अलाउ मी टू अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी भर कर प्रोसीड करें। अब आप एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे। इसके माध्यम से लॉगइन करके आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी