Bihar Board 10th Result 2020: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर हिमांशु राज

Bihar Board 10th Result 2020 बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में हिमांशु राज ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 02:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 02:38 PM (IST)
Bihar Board 10th Result 2020: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर हिमांशु राज
Bihar Board 10th Result 2020: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर हिमांशु राज

Bihar Board 10th Result 2020: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके मुताबिक पहले स्थान पर हिमांशु राज ने 96.2 फीसदी अंक के साथ परीक्षा में टॉप किया है। हिमांशु अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। वहीं अपनी खुशी जाहिर करते हुए टॉपर ने यह भी बताया कि वह भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। हिमांशु के पिता भी शिक्षक हैं। टॉपर के मुताबिक उनके पिता भी ने उन्हें मार्गदर्शन दिया।  

वहीं ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो साल 2020 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी छात्र सफल रहे। कुल 80.59 छात्राएं सफल रहीं। इनमें कुल परीक्षार्थियों में 729213 छात्र और 764858 छात्राएं थीं। वहीं डिवीजन के आधार पर देखें तो कुल 403393 विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन में सफल हुए हैं, जबकि 524217 परीक्षार्थी सेकेंड डिविजन में और 275402 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी से पास कुल विद्यार्थियों में से 238093 छात्र और 165299 छात्राएं हैं। इसी प्रकार सेकेंड डिविजन से पास कुल विद्यार्थियों में से 257807 छात्र और 266410 छात्राएं हैं। जबकि थर्ड डिविजन से पास कुल विद्यार्थियों में से 117116 छात्र और 158286 छात्राएं हैं।

वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2019 में बोर्ड की मेट्रिक परीक्षा में सावन राज भारती ने टॉप किया था। इन्हें कुल 486 अंक मिले थे जो कि 97.2 प्रतिशत था। सावन जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र थे। पिछले साल ये विद्यालय काफी चर्चा में रहा था क्योंकि 18 टॉपर्स में से 16 टॉपर्स इसी विद्यालय से थे। बता दें कि साल 2018 का टॉपर भी इसी स्कूल से पढ़ा था। इसके अलावा टॉप 18 में केवल दो छात्र अलग स्कूल से थे। 

बता दें कि स्टूडेंट्स 10वीं के परिणाम का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे। कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब फाइनली नतीजे जारी कर दिए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी